PM Modi Exclusive Interview: बीजेपी ने तीन राज्यों में अनजान चेहरों को क्यों बनाया सीएम? पीएम मोदी ने दिया जवाब
पीएम मोदी (PM Modi) ने दैनिक जागरण के साथ खास बातचीत की है। पीएम ने इस दौरान तीन राज्यों हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के नतीजों से लेकर अयोध्या में श्री राम मंदिर (ram mandir ayodhya) के उद्घाटन का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से अनेक दशकों से कुछ ही परिवारों पर मीडिया का फोकस सबसे ज्यादा रहा।
आज लोग प्रत्यक्ष देखते हैं कि रेलवे का कायाकल्प हो रहा है। लोग इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव अपने सामने होते हुए देख रहे हैं। इससे देश को विश्वास होता है कि, हां भई, अब मोदी कह रहा है तो रेलवे आगे बढ़ेगी ही। तो नीति और नीयत की कसौटी से गुजरने के साथ ही आपको अपने काम से ट्रैक रिकॉर्ड बनाना होता है। वरना हमने तो वो समय भी देखा है जब गरीबी हटाने की बातें की गई, लेकिन दशकों बाद भी स्थितियां बदली नहीं। जब मैं नेतृत्व की बात करता हूं तो इसका मतलब सिर्फ मोदी का नेतृत्व नहीं है। बल्कि हर स्तर पर, पंचायतें हों, स्थानीय निकाय हों, राज्य हों, जहां भी भाजपा का नेतृत्व है, हर कोई कर्मठता के साथ काम करता है। जब ये प्रतिबद्धता लोगों को दिखती है, तब जाकर हर गारंटी पर लोगों का भरोसा होता है। ये भी पढ़ें:'संसद में घटी घटना चिंताजनक, इसकी गहराई में जाना जरूरी' पीएम मोदी की दैनिक जागरण से खास बातचीतअब जैसे हमने पिछले 9 साल में गरीबों को 4 करोड़ घर बनाकर दिए हैं। इसलिए आज जब मैं कहता हूं कि 2 करोड़ और घर बनाकर गरीबों को दूंगा और ये मोदी की गारंटी है, तो लोग इस पर विश्वास करते हैं। कोरोना के संकट में हमने गरीबों को मुफ्त अनाज देने की योजना शुरू की थी। तब लोगों को राशन की दुकान पर बिना परेशानी मुफ्त राशन मिला। अब जब मैंने कहा है कि मुफ्त राशन की इस योजना को अगले पांच साल के लिए बढ़ा रहा हूं और ये मोदी की गारंटी है, तो लोगों के मन में कोई संशय नहीं है।
आजकल आप लोग देख रहे होंगे, विकसित भारत संकल्प यात्रा चल रही है। मैं तो दैनिक जागरण से भी आग्रह करूंगा कि वो इस यात्रा की विस्तार से कवरेज करे। आपको अपने आप पता चलेगा कि मोदी की गारंटी का मतलब क्या है। किस प्रकार, हर लाभार्थी को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए सरकार जनता तक पहुंच रही है, ये प्रतिबद्धता आपको दिखाई देगी। पहले जनता को अपना हक पाने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने पड़ते थे, घूस देनी पड़ती थी। अब सरकार, जनता के पास जा रही है, जिसका हक है, उस तक पहुंच रहा है। सरकार और जनता के बीच जो ये नया विश्वास बना है, यही मोदी की गारंटी का आधार है। ये भी पढ़ें:Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी आपके लिए कितना बड़ा दिन? सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने दिया ये जवाब