World Lion Day पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं, कहा- देश में शेरों की आबादी पिछले कुछ सालों में बढ़ी
World Lion Day प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा विश्व शेर दिवस उन राजसी शेरों का जश्न मनाने का एक अवसर है जो अपनी ताकत और भव्यता से हमारे दिलों को मोहित कर लेते हैं। भारत को एशियाई शेरों का घर होने पर गर्व है और पिछले कुछ वर्षों में भारत में शेरों की आबादी में लगातार वृद्धि हुई है।
By Jagran NewsEdited By: Babli KumariUpdated: Thu, 10 Aug 2023 09:44 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। विश्व शेर दिवस आज मनाया जा रहा है। यह दिवस शेरों के संरक्षण और सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष विश्वभर में 10 अगस्त को मनाया जाता है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री ने भी सभी को शुभकामनाएं दी है।
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, "विश्व शेर दिवस उन राजसी शेरों का जश्न मनाने का एक अवसर है जो अपनी ताकत और भव्यता से हमारे दिलों को मोहित कर लेते हैं। भारत को एशियाई शेरों का घर होने पर गर्व है और पिछले कुछ वर्षों में भारत में शेरों की आबादी में लगातार वृद्धि हुई है। मैं शेरों के आवास की रक्षा की दिशा में काम करने वाले सभी लोगों की सराहना करता हूं। हम उन्हें संजोना और उनकी रक्षा करना जारी रखें, यह सुनिश्चित करते हुए कि वे आने वाली पीढ़ियों के लिए फलते-फूलते रहें।"