Diwali 2024: राष्ट्रपति मुर्मू और उपराष्ट्रपति धनखड़ से मिले पीएम मोदी, दिवाली की शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने दिवाली के मौके पर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की। इसी के साथ प्रधानमंत्री ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की और उनको भी दिवाली का शुभकामनाएं दीं। हर बार की तरह पीएम मोदी ने इस बार की दीवाली जवानों के साथ मनाई।
एएनआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने दिवाली के मौके पर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की। इसी के साथ प्रधानमंत्री ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की और उनको भी दिवाली का शुभकामनाएं दीं।
हर बार की तरह पीएम मोदी ने इस बार की दीवाली जवानों के साथ मनाई। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के कच्छ के क्रीक क्षेत्र में लक्की नाला में बीएसएफ, सेना, नौसेना और वायु सेना के बहादुर जवानों के साथ दिवाली मनाई और उनसे बातचीत की।
पीएम मोदी ने दीवाली जवानों के साथ मनाई
गुजरात में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें अपने सुरक्षाकर्मियों पर बहुत गर्व है जो दुर्गम स्थानों पर भी डटकर हमारी रक्षा करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कच्छ का क्रीक क्षेत्र अत्यधिक तापमान के कारण चुनौतीपूर्ण और दूरस्थ दोनों है। इसमें अन्य पर्यावरणीय चुनौतियां भी हैं, दिन बहुत गर्म होते हैं और ठंड भी होती है। सैनिकों की 'अडिग इच्छाशक्ति' और 'अथाह साहस' की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सैनिकों ने हर चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में खुद को साबित किया है।सुरक्षाकर्मियों के साथ मिठाइयां बांटीं
पीएम मोदी ने क्रीक क्षेत्र में फ्लोटिंग बीओपी में से एक पर भी गए और बहादुर सुरक्षाकर्मियों के साथ मिठाइयां बांटीं। पीएम मोदी ने सैनिकों को दिवाली की शुभकामनाएं दी और उनकी इच्छाशक्ति और साहस की। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि देश में एक ऐसी सरकार है जो सीमा पर एक इंच जमीन से समझौता नहीं करेगी।
हमारे सैनिक फौलाद की तरह चमकते हैं
उन्होंने कहा कि कहीं हिमालय के ग्लेशियर हैं और तापमान शून्य डिग्री से भी कम है, कहीं ठिठुरने वाली सर्दियाँ हैं तो कहीं चिलचिलाती धूप और गर्मी के साथ गर्म रेगिस्तान हैं। बहुत सारी चुनौतियाँ हैं। यह अभ्यास हमारे सैनिकों को इस हद तक परेशान करता है कि हमारे सैनिक फौलाद की तरह चमकते हैं, जिसे देखकर दुश्मन की रूह कांप जाती है, वो भी सोचते हैं कि ऐसे सैनिकों को कौन हरा पाएगा जो ऐसी परिस्थितियों से भी नहीं डिगते।पीएम मोदी ने कहा कि ये अटल इच्छाशक्ति, अपार साहस, पराक्रम की पराकाष्ठा, जब देश आपकी तरफ देखता है तो उसे सुरक्षा और शांति की गारंटी दिखती है। जब दुनिया आपको देखती है तो भारत की ताकत देखती है और जब दुश्मन आपको देखता है तो उसे भारत की ताकत दिखती है। जब आप जोश में दहाड़ते हैं तो आतंकवादी कांप उठते हैं। मुझे गर्व है कि हमारे देश के जवानों ने हर चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में खुद को साबित किया है।
पीएम मोदी ने सैनिकों से कहा कि आज भारत अपनी सीमाओं के एक इंच हिस्से पर भी समझौता नहीं कर सकता। यही कारण है कि हमारी नीतियां हमारे सशस्त्र बलों के संकल्प के अनुरूप हैं। हमें अपने सैनिकों के दृढ़ संकल्प पर भरोसा है, हमारे दुश्मनों के शब्दों पर नहीं।