PM Modi ने 11 राज्यों को दिया वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा, बोले- अब कागजों में ही नहीं, पटरी पर भी उतर रही रेल
Vande Bharat Express Train पीएम मोदी ने आज 9 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन ट्रेनों की शुरूआत की जो 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ने का काम करेंगी। इन ट्रेनों के चलने से लोगों के 2 से 3 घंटे तक बचने वाले हैं क्योंकि इन ट्रेनों की स्पीड काफी तेज है।
By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sun, 24 Sep 2023 01:00 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। Vande Bharat Express train प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 9 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। पीएम ने कहा कि देश में रेल कनेक्टिविटी अब तेजी से बढ़ रही है और लोगों को ट्रेनों में नई सुविधाएं भी मिल रही है।
पीएम मोदी (PM Modi Vande Bharat Train) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन ट्रेनों की शुरूआत की, जो 11 राज्यों के धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ने का काम करेंगी।
9 वर्षों में रेलवे सिस्टम में अभूतपूर्व परिवर्तन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेनों को लॉन्च करने के बाद कहा कि पिछले 9 वर्षों में रेलवे सिस्टम में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं। पीएम ने कहा कि आज स्टेशन साफ हैं, नई सुविधाएं दी जा रही हैं। देशभर में रेलवे स्टेशनों की पुरानी व्यवस्था को बदलकर आज की और भविष्य की जरूरतों के अनुसार नवनिर्माण किया जा रहा है।अब घोषणा ही नहीं, काम भी होता है
लॉन्चिंग के दौरान पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों में रेल मंत्री बनने की होड़ होती थी और ये कहा जाता था कि जो रेल मंत्री जिस राज्य से होता था, केवल उस राज्य में ज्यादा नई ट्रेनें चलेंगी। पीएम ने कहा कि अब वो जमाना बीत गया है और अब केवल घोषणाएं ही नहीं होती, नई ट्रेनें ट्रैक पर चलती भी दिखती हैं।
इन राज्यों को होगा फायदा
वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Train) के लॉन्च से जिन राज्यों को फायदा होगा उनमें शामिल हैं...- राजस्थान
- तमिलनाडु
- तेलंगाना
- आंध्र प्रदेश
- कर्नाटक
- बिहार
- पश्चिम बंगाल
- केरल
- ओडिशा
- झारखंड
- गुजरात
यह भी पढ़ें- Vande Bharat Express : आज PM मोदी बिहार को देंगे दूसरी वंदे भारत ट्रेन, पटना से हावड़ा तक चलेगी; जानें किराया
इन रूटों पर चलेंगे ट्रेनें
- उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (राजस्थान)
- हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस (तेलंगाना और कर्नाटक)
- पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (बिहार और पश्चिम बंगाल)
- राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस (ओडिशा)
- जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (गुजरात)
- रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (झारखंड और पश्चिम बंगाल)
- तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस (तमिलनाडु)
- विजयवाड़ा-रेनिगुंटा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस (आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु)
- कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस (केरल)
9 more Vande Bharats… in few hours. pic.twitter.com/IvU5daCTBD
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) September 24, 2023