PM In France Live: लौवर संग्रहालय पहुंचें PM मोदी, कहा- फ्रांस-भारत की दोस्ती विश्व शांति में दे रही योगदान
पीएम मोदी फ्रांस के दो दिवसीय दौरे पर गए हैं। इस दौरान उन्होंने पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के हिस्से के रूप में बैस्टिल दिवस परेड में सम्मानित अतिथि के रूप में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ शामिल हुए। पीएम मोदी पेरिस के एलीसी पैलेस पहुंचे जहां पर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका स्वागत किया। यहां पर दोनों नेताओं ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित भी किया।
रात्रिभोज के लिए पीएम मोदी पहुंचे लौवर संग्रहालय
पेरिस के लौवर संग्रहालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में दुनिया को कई उतार-चढ़ाव और चुनौतीपूर्ण समय का सामना करना पड़ा, लेकिन फ्रांस और भारत की दोस्ती लगातार गहरी होती गई। हम न केवल दोनों देशों के कल्याण में बल्कि विश्व शांति और सुरक्षा में भी योगदान दे रहे हैं। हमारी साझेदारी वैश्विक भलाई के लिए एक ताकत है।France | PM Narendra Modi to arrive at Louvre Museum in Paris to attend the banquet dinner
— ANI (@ANI) July 14, 2023
French President Emmanuel Macron and French First Lady Brigitte Macron to welcome him. pic.twitter.com/UEGIfCNKb2
#WATCH | In the past 25 years, the world faced many ups and downs and challenging times, but the friendship between France and India continued to grow deeper. We are contributing not only to the welfare of both countries but also to world peace and security. Our partnership is a… pic.twitter.com/efYpbVAaoa
— ANI (@ANI) July 14, 2023
राजदूत पास्कल काग्नि ने की पीएम की प्रशंसा
वहीं पीएम मोदी के विजन पर अंतरराष्ट्रीय निवेश के लिए फ्रांस के राजदूत पास्कल काग्नि ने कहा कि "मेरा मानना है कि कुल मिलाकर यह बेहद दूरदर्शी और महत्वाकांक्षी है। इसलिए हम इससे बहुत खुश हैं। मुझे लगता है कि यह राष्ट्रपति मैक्रों के साथ अविश्वसनीय रूप से अच्छी तरह से मेल खाता है।" इसलिए अब समय आ गया है कि हमें एहसास हो कि... हम 20 वर्षों से भारत का समर्थन कर रहे हैं और अब समय आ गया है कि हम इसे और मजबूत तरीके से करें। इसलिए फ्रांस और भारत के बीच अधिक निवेश, अधिक साझेदारी हो।#WATCH | Paris: Pascal Cagni, France's Ambassador for International Investment on the vision of PM Modi says, "I believe it's extremely forward-looking and ambitious overall as vision. So we are very pleased with this. I think it's aligned incredibly well with President Macron.… pic.twitter.com/QqFJKktgxU
— ANI (@ANI) July 14, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और मैंने व्यापार सहयोग में विविधता लाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए शीर्ष सीईओ से मुलाकात की। मैंने भारत में सुधारों पर प्रकाश डाला और उद्यमियों से हमारे देश में उपलब्ध कई अवसरों का लाभ उठाने का आग्रह किया।"#WATCH | Paris: Gérard Wolf, Head of the task force for Sustainable Cities, Ministry of Europe on interaction with PM Modi, says, " Sustainable cities was one of the major subjects of the day. I think he (PM Modi) got the right point...Clearly one of the major problems is finding… pic.twitter.com/RIdx7I7Pqd
— ANI (@ANI) July 14, 2023
इंडो-पैसिफिक कॉपरेशन रोडमैप पर कर रहे काम
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों के साथ साझा प्रेस वार्ता में कहा कि हमारे सहयोग को एक रचनात्मक रूप देने के लिए हम इंडो-पैसिफिक कॉपरेशन रोडमैप पर काम कर रहे हैं। इंडो-पैसिफिक ट्रांयगुलर डेवेलपमेंट कॉपरेशन फंड के प्रस्ताव पर भी दोनों पक्ष चर्चा में है। इससे पूरे क्षेत्र में स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए नए अवसर खुलेंगे।#WATCH | PM Narendra Modi says, "Today, on the successful launch of #Chandrayaan3, the entire India is excited. This is a major achievement of our scientists. In the arena of Space, India and France have had an old and deep cooperation. There have been new agreements between our… pic.twitter.com/Y21EBWOxWU
— ANI (@ANI) July 14, 2023
आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में दोनों देश एक साथ
उन्होंने आगे कहा कि भारत स्थायी शांति की बहाली में योगदान देने के लिए तैयार है। आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में भारत और फ्रांस हमेशा साथ रहे हैं। हम मानते हैं कि क्रॉस बोर्डर आतंकवाद को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है, इस दिशा में दोनों देश सहमत हैं।चंद्रयान के सफल लॉन्च पर पूरा देश उत्साहित
पीएम मोदी ने इस दौरान चंद्रयान- 3 का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज भारत में चंद्रयान के सफल लॉन्च पर पूरा देश उत्साहित है। यह हमारे वैज्ञानिकों की बड़ी उपलब्धि है। अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत और फ्रांस का पुराना और गहरा सहयोग है। हमारे स्पेस एजेंसियों के बीच नए समझौते हुए हैं।#WATCH | PM Narendra Modi says, "Defence ties have always been the basic foundation of our relations. This is a symbol of the deep trust between the two nations. France is an important partner in Make in India and Aatmanirbhar Bharat...Be it submarines or Indian Naval ships,… pic.twitter.com/lOmIVNVmsN
— ANI (@ANI) July 14, 2023
मार्सिले शहर में नया वाणिज्य दूतावास खोलेगा भारतः पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि हम मार्सिले शहर में एक नया भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलेंगे। हम फ्रांस में पढ़ रहे भारतीय मूल के लोगों को दीर्घकालिक वीजा देने के फैसले का स्वागत करते हैं। मैं फ्रांसीसी विश्वविद्यालयों को भारत में अपने परिसर स्थापित करने के लिए आमंत्रित करता हूं।मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत में फ्रांस एक अहम साथी
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग संबंधों का एक मूलभूत स्तंभ रहा है। यह दोनों देशों के बीच गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है। मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत में फ्रांस एक अहम साथी है... सबमरिन हो या नौसेना के जहाज हम चाहते हैं कि मिलकर सिर्फ अपने ही नहीं तीसरे मित्र देशों के सहयोग के लिए भी हम काम करें।रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरेः पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि हम अपनी रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। हम पिछले 25 वर्षों की मजबूत नींव के आधार पर अगले 25 वर्षों का रोडमैप बना रहे हैं। इसके लिए साहसिक एवं महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए जा रहे हैं। भारत के लोगों ने स्वयं को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस यात्रा में हम फ्रांस को एक स्वाभाविक भागीदार के रूप में देखते हैं।पीएम मोदी ने फ्रांस के लोगों को दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने फ्रांस के लोगों को राष्ट्रीय दिवस के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहाफ्रांस के लोगों को राष्ट्रीय दिवस के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। यह दिवस विश्व में स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे जैसे मूल्यों का प्रतीक माना जाता है, यह मूल्य दोनों देशों के संबंधों का महत्वपूर्ण आधार है। मुझे खुशी है कि इस अवसर की गरिमा बढ़ाने के लिए भारत की तीनों सेनाओं की टुकड़ियों ने भाग लिया।
बैस्टिल डे परेड में पंजाब रेजिमेंट को देखकर हुआ गौरवान्वितः मैक्रों
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे यहां आज बैस्टिल डे परेड में पंजाब रेजिमेंट को देखकर बहुत गर्व महसूस हुआ। हम एक ऐतिहासिक विश्वास के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं और हम मिलकर वैश्विक संकटों का समाधान ढूंढ सकते हैं। उन्होंने कहाहम युवाओं को नहीं भूल सकते हैं। साल 2030 तक हम 30,000 फ्रांसीसी छात्रों को भारत में भेजना चाहते हैं। उन युवा भारतीयों के लिए जो फ्रांस में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए हम एक अनुकूल वीजा नीति बनाना चाहते हैं।
एलीसी पैलेस पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी पेरिस के एलीसी पैलेस पहुंचे, जहां पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी यहां पर राष्ट्रपति मैक्रॉन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे और दोनों नेता एक संयुक्त प्रेस बयान जारी करेंगे।ट्वीट कर क्या बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि बैस्टिल दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर पेरिस में परेड में शामिल हुआ। इस दौरान उन्होंने गर्मजोशी से किए गए स्वागत के लिए आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "बैस्टिल दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर पेरिस में परेड में शामिल हुआ। गर्मजोशी से किए गए स्वागत और सम्मान के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।"पीएम मोदी के परेड में पहुंचने पर फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रॉन और फ्रांस की पीएम एलिजाबेथ बोर्न ने उनका स्वागत किया।On this historic occasion of Bastille Day, joined the parade in Paris. My heartfelt gratitude for the warm welcome and honour received. pic.twitter.com/0Zk6FwEKbd
— Narendra Modi (@narendramodi) July 14, 2023
#WATCH | Flypast above Champs-Élysées in Paris, France as a part of the Bastille Day parade. pic.twitter.com/INm73UgqUK
— ANI (@ANI) July 14, 2023