Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'भारत के लिए यह स्वर्णिम युग', लाल किले के प्राचीर से PM मोदी ने रक्षा क्षेत्र और टॉय मैन्युफैक्चरिंग के परिवर्तन पर प्रकाश डाला

Independence day 2024 देश आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। पीएम मोदी आज लाल किले के प्राचीर से अपना 11वां भाषण दिए। पीएम ने अपने राष्ट्र संबोधन में देश की उपलब्धियों को देशवासियों के सामने रखा। पीएम ने अपने संबोधन में भारत के आत्मनिर्भरता और विकसित भारत पर प्रकाश डाला और भारत के लिए इस युग को स्वर्णिम युग बताया।

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Thu, 15 Aug 2024 11:17 AM (IST)
Hero Image
लाल किले के प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते पीएम मोदी (फोटो-ANI)

एएनआई,नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन के दौरान इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत घरेलू विनिर्माण में सुधार करके आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है और यहां तक ​​कि उसने दूसरे देशों को निर्यात भी करना शुरू कर दिया है।

पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत मोबाइल फोन विनिर्माण में आत्मनिर्भर हो गया है और अब दूसरे देशों को निर्यात कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा, "एक समय था जब हम मोबाइल फोन आयात करते थे, लेकिन आज हमने मोबाइल फोन विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण किया है और अब हमने दुनिया को मोबाइल फोन निर्यात करना शुरू कर दिया है।"

हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहे हैं- पीएम मोदी 

रक्षा क्षेत्र के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भर बन रहा है। उन्होंने कहा, 'हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहे हैं। आज रक्षा उपकरण निर्माण में हमारी अपनी पहचान है। भारत रक्षा विनिर्माण केंद्र के रूप में उभर रहा है।'

खिलौना उद्योग के संबंध में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत पहले खिलौनों का आयात करता था, लेकिन घरेलू विनिर्माण में सुधार के साथ भारत अब न केवल घरेलू खपत के लिए खिलौने बनाता है, बल्कि उन्हें अन्य देशों को निर्यात भी करता है।

'कई बड़ी कंपनियां और निवेशक भारत में निवेश करना चाहती है'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले कहा जाता था कि खिलौने विदेश से आते हैं। आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि मेरे देश के खिलौने धूम-धाम से वैश्विक बाजारों तक पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि दुनिया भर की कई बड़ी कंपनियां और निवेशक भारत में निवेश करना चाहते हैं। उन्होंने राज्यों से इस अवसर का लाभ उठाने और निवेशकों को आकर्षित करने का आग्रह किया।

यह एक सुनहरा अवसर है- पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने कहा, 'आज दुनिया की कई बड़ी कंपनियां और निवेशक भारत में निवेश करना चाहते हैं। यह एक सुनहरा अवसर है। मैं राज्य सरकारों से आग्रह करता हूं कि वे निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्पष्ट नीतियां बनाएं और उन्हें सुशासन और कानून व्यवस्था की स्थिति का आश्वासन दें। अधिकतम निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। उनकी नीतियों को वैश्विक आवश्यकताओं के अनुसार बदला या ढाला जाना चाहिए...।'

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने मौजूदा समय को यूं ही नहीं बताया भारत का स्वर्णिम कालखंड, देश के युवाओं की सोच पर क्या बोले प्रधानमंत्री