Move to Jagran APP

Coronavirus in India: भारत में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार! पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल बैठक

Coronavirus in India देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्थिति का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी ने आज साढ़े चार बजे हाई लेवल बैठक बुलाई है। बैठक में कोरोना को लेकर तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Wed, 22 Mar 2023 04:33 PM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी ने 4.30 बजे बुलाई हाई लेवल बैठक
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Cases in India) के मामले अब तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामले बढ़ते ही केंद्र सरकार भी एक्टिव हो गई है। केंद्र सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। पीएम मोदी भी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इसी बीच, कोरोना को लेकर आज हाई लेवल बैठक बुलाई गई है।

पीएम मोदी ने आज दोपहर साढ़े चार बजे हाई लेवल बैठक बुलाई है। बैठक में कोविड से संबंधित स्थिति और इससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

सात हजार के पार हुए एक्टिव केस

गौरतलब है कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,134 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर अब 7,026 हो गए हैं। इस अवधि में पांच लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। दिल्ली, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र और केरल में एक-एक शख्स की मौत हुई है।

केरल सरकार का सभी जिलों को अलर्ट

केरल में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 172 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि तिरुवनंतपुरम और एर्नाकुलम में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। एक्टिव केस बढ़कर अब 1026 हो गए हैं, जिनमें से 111 मरीजों का इलाज चल रहा है। सभी जिलों को अलर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना के मामलों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोजाना समीक्षा की जा रही है।

अब तक कितने लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन?

देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी जारी है। भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन की 220.64 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी है। 102.73 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है। इसके अलावा 95.19 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है। साथ ही 22.71 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी दी जा चुकी है।