PM Modi: 'भारत के सामर्थ्य का साक्षी बनेगा G-20 शिखर सम्मेलन', Mann Ki Baat के 104वें एपिसोड में बोले PM मोदी
पीएम मोदी (PM Modi) ने आज मन की बात (Mann Ki Baat) के 104वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी का भी जिक्र किया। पीएम ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है और दुनिया इसके सामर्थ्य का साक्षी बनेगी।
भारत के सामर्थ्य का साक्षी बनेगा G-20- पीएम मोदी
'इतिहास में सबसे बड़ी भागीदारी का गवाह बनेगा जी-20'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में यह कार्यक्रम जी-20 शिखर सम्मेलन के इतिहास में सबसे बड़ी भागीदारी का गवाह बनेगा। अपनी अध्यक्षता के दौरान भारत ने G-20 को और ज्यादा समावेशी मंच बनाया है। भारत के निमंत्रण पर ही अफ़्रीकी संघ भी G-20 से जुड़ी और अफ्रीका के लोगों की आवाज दुनिया के इस अहम प्लेटफॉर्म तक पहुंची।
'60 शहरों में 200 बैठकों का हुआ आयोजन'
पीएम ने मन की बात के दौरान कहा कि पिछले साल बाली में भारत को G-20 की अध्यक्षता मिलने के बाद से अब तक इतना कुछ हुआ है, जो हमें गर्व से भर देता है। दिल्ली में बड़े-बड़े कार्यक्रमों की परंपरा से हटकर, हम इसे देश के अलग-अलग शहरों में ले गए। देश के 60 शहरों में इससे जुड़ी करीब-करीब 200 बैठकों का आयोजन किया गया। G-20 प्रतिनिधी जहां भी गए, वहां लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।'दुनियाभर से आए प्रतिनिधियों ने देखी देश की कलात्मक विविधता'
उन्होंने कहा कि G-20 में आए हर प्रतिनिधि हमारे देश की कलात्मक विविधता को देखकर भी बहुत हैरान हुए। ऐसा ही एक शानदार कार्यक्रम सूरत में आयोजित किया गया। वहां हुए ‘साड़ी Walkathon’ में 15 राज्यों की 15,000 महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम से सूरत की कपड़ा उद्योग को तो बढ़ावा मिला ही। साथ ही वोकल फॉर लोकल’ को भी बल मिला और लोकल के लिए ग्लोबल होने का रास्ता भी बना।