B20 Summit: 'विश्वास का झंडा लेकर खड़ा है भारत, हमसे दोस्ती ही फायदेमंद', बिजनेस समिट में बोले पीएम मोदी
PM Modi in B20 Summit बिजनेस समिट में पीएम मोदी ने आज कहा कि दूसरे देशों को केवल बाजार मानने से कभी काम नहीं चलेगा। देर-सबेर यह उत्पादक देशों को भी नुकसान पहुंचाएगा। पीएम ने कहा कि सभी को साथ लेकर चलना ही बेहतर होगा। पीएम ने आगे कहा कि भारत में डिजिटल क्रांति आ रही है और जो हमसे दोस्ती ही फायदेमंद है।
सभी को समान भागीदार बनाना जरूरी
पीएम मोदी ने बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए कहा कि प्रगति में सभी को समान भागीदार बनाना जरूरी है। पीएम ने कहा,यहां कई वैश्विक बिजनेस लीडर हैं, क्या हम सभी इस पर अधिक विचार कर सकते हैं कि बिजनेस को अधिक उपभोक्ता केंद्रित कैसे बनाया जाए। ये उपभोक्ता व्यक्ति या देश हो सकते हैं, उनकी क्या रुचि है इसका भी ख्याल रखना होगा।
विश्वास का झंडा लेकर खड़ा है भारत
#WATCH 2-3 साल पहले हम सबसे बड़ी महामारी से गुजर रहे थे। इस महामारी ने हर देश, समाज, बिजनेस सेक्टर और कॉरपोरेट इकाई को एक सबक दिया, सबक यह दिया है कि हमें सबसे ज़्यादा आपसी विश्वास पर निवेश करने की ज़रूरत है। भारत ने आपसी महामारी के दौरान दुनिया पर भरोसा। कोविड के दौरान भारत ने… pic.twitter.com/n6Z13uERuT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2023