'भारत की बढ़ती सक्रियता से अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी को होगा लाभ', IEA की मंत्रिस्तरीय बैठक में बोले PM मोदी
PM Narendra Modi in IEA प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत के पास प्रतिभा और नवोन्मेष की किसी भी तरह की कमी नहीं है। यदि विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आइईए) में बड़ी भूमिका निभाती है तो इस संगठन को काफी लाभ होगा। पीएम मोदी ने आइईए की मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।
पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत के पास प्रतिभा और नवोन्मेष की किसी भी तरह की कमी नहीं है। यदि विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आइईए) में बड़ी भूमिका निभाती है तो इस संगठन को काफी लाभ होगा।
पीएम मोदी ने आइईए की मंत्रिस्तरीय बैठक को किया संबोधित
पीएम मोदी ने आइईए की मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। अपने वीडियो संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत ने अपने पेरिस जलवायु लक्ष्यों को निर्धारित समय से पहले ही पार कर लिया है और वैश्विक मुद्दों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वैश्विक आबादी का 17 प्रतिशत हिस्सा भारत में रहने के बावजूद इसका कार्बन उत्सर्जन वैश्विक आबादी का केवल चार प्रतिशत है। वह ऊर्जा पहुंच संबंधी दुनिया की कुछ बड़ी पहलें भी कर रहा है।
पीएम ने आइईए को 50वीं वर्षगांठ पर दी बधाई
पीएम ने आइईए को उसकी 50वीं वर्षगांठ पर बधाई दी और कहा कि मुझे भरोसा है कि जब भारत इसमें बड़ी भूमिका निभाएगा तो आइईए को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि भारतीयों के पास प्रतिभा, प्रौद्योगिकी और नवाचार का खजाना है। भारत के पास गति, मात्रा और गुणवत्ता की भी कोई कमी नहीं है।