Move to Jagran APP

'भारत की बढ़ती सक्रियता से अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी को होगा लाभ', IEA की मंत्रिस्तरीय बैठक में बोले PM मोदी

PM Narendra Modi in IEA प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत के पास प्रतिभा और नवोन्मेष की किसी भी तरह की कमी नहीं है। यदि विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आइईए) में बड़ी भूमिका निभाती है तो इस संगठन को काफी लाभ होगा। पीएम मोदी ने आइईए की मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।

By Agency Edited By: Mohd Faisal Updated: Thu, 15 Feb 2024 03:06 AM (IST)
Hero Image
IEA की मंत्रिस्तरीय बैठक में PM मोदी ने की शिरकत। (फोटो एक्स)
पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत के पास प्रतिभा और नवोन्मेष की किसी भी तरह की कमी नहीं है। यदि विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आइईए) में बड़ी भूमिका निभाती है तो इस संगठन को काफी लाभ होगा।

पीएम मोदी ने आइईए की मंत्रिस्तरीय बैठक को किया संबोधित

पीएम मोदी ने आइईए की मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। अपने वीडियो संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत ने अपने पेरिस जलवायु लक्ष्यों को निर्धारित समय से पहले ही पार कर लिया है और वैश्विक मुद्दों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वैश्विक आबादी का 17 प्रतिशत हिस्सा भारत में रहने के बावजूद इसका कार्बन उत्सर्जन वैश्विक आबादी का केवल चार प्रतिशत है। वह ऊर्जा पहुंच संबंधी दुनिया की कुछ बड़ी पहलें भी कर रहा है।

पीएम ने आइईए को 50वीं वर्षगांठ पर दी बधाई

पीएम ने आइईए को उसकी 50वीं वर्षगांठ पर बधाई दी और कहा कि मुझे भरोसा है कि जब भारत इसमें बड़ी भूमिका निभाएगा तो आइईए को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि भारतीयों के पास प्रतिभा, प्रौद्योगिकी और नवाचार का खजाना है। भारत के पास गति, मात्रा और गुणवत्ता की भी कोई कमी नहीं है।

पीएम ने भारत को तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था

पीएम ने भारत को विश्व की सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बताते हुए कहा कि सतत वृद्धि के लिए ऊर्जा सुरक्षा और स्थिरता की जरूरत है। एक दशक में हम दुनिया की 11वीं बड़ी अर्थव्यवस्था से पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था पर पहुंच गए। इसी अवधि में हमारी सौर ऊर्जा क्षमता 26 गुना बढ़ी है। हमने समय-सीमा से पहले इस संबंध में अपनी पेरिस प्रतिबद्धताओं को पार कर लिया है। हम जलवायु परिवर्तन से निपटने को पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

यह भी पढ़ें- 

PM Modi Qatar Visit: UAE के ऐतिहासिक दौरे के बाद पीएम मोदी का कतर में शानदार स्वागत, अमीर शेख तमीम के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक

छेनी-हथौड़े से पत्थर पर लिखा वसुधैव कुटुंबकम, वैश्विक आरती में हुए शामिल; कुछ ऐसा रहा PM मोदी का UAE दौरा