Move to Jagran APP

'भारत से 2025 तक टीबी का होगा खात्मा', 'मन की बात' में बोले पीएम मोदी

PM Modi Mann Ki Baat पीएम मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता के साथ-साथ उनके प्रबंधन कौशल को भी याद किया। पीएम ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकर काफी नई चीजें सीखने को मिलती है।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Sun, 18 Jun 2023 03:03 PM (IST)
Hero Image
PM Modi Mann Ki Baat मोदी ने की मन की बात।
नई दिल्ली, एएनआई। PM Modi Mann Ki Baat भारत ने 2025 तक टीबी (ट्यूबरकुलोसिस) को खत्म करने का लक्ष्य रखा है और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। यह बात पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कही।

पीएम ने बताया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (निक्षय मित्र पहल) को लागू किया गया है। पीएम ने कहा-

"भारत ने 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया है। निक्षय मित्र ने टीबी के खिलाफ इस आंदोलन की कमान संभाली है। हजारों लोग ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी के रोगियों को गोद ले रहे हैं। यह भारत की सच्ची ताकत है। युवा भी इसमें योगदान दे रहे हैं।" 2025 तक टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करना।"

छत्रपति शिवाजी को किया याद

छत्रपति शिवाजी महाराज को याद करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता के साथ-साथ उनके शासन और उनके प्रबंधन कौशल से भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा किए गए कार्यों, खासकर जल प्रबंधन और नौसेना को लेकर किए गए कार्यों के बारे में जानकर कई चीजें सीखने को मिली है।

हापुड़ के लोगों की प्रशंसा की

यूपी में एक नदी को पुनर्जीवित करने के लोगों के प्रयासों की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में लोगों ने एक विलुप्त नदी को पुनर्जीवित किया है। नदी के स्रोत को भी अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जा रहा है।

इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग' है। यह योग की भावना को व्यक्त करता है जो हमें एकजुट करता है और हमें एक मंच पर लाता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार मैं 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पहली बार योग सत्र का नेतृत्व करूंगा। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है।