PM Modi: पीएम मोदी ने देवागेरे में किया रोड शो, सीएम बसवराज बोम्मई और बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद
PM Modi प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरु के देवागेरे में रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा और सीएम बसवराज बोम्मई भी मौजूद हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने श्री मधुसूदन साईं चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान का उद्घाटन किया था।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi, Karnataka CM Basavaraj Bommai greets people gathered for BJP's Vijay Sankalp Yatra in Davanagere, Karnataka. pic.twitter.com/voeWnLyJ0F
— ANI (@ANI) March 25, 2023
इससे पहले पीएम मोदी ने श्री मधुसूदन साईं चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान के उद्घाटन के दौरान कहा कि सबके प्रयास से भारत विकसित हो रहा है। सबकी भागीदारी से देश आगे बढ़ रहा है।#WATCH | Karnataka: Prime Minister Narendra Modi inaugurates Whitefield (Kadugodi) to Krishnarajapura line of Bengaluru Metro.
(Source: DD) pic.twitter.com/OANqOoHGyz
— ANI (@ANI) March 25, 2023
Karnataka | Prime Minister Narendra Modi inaugurates Sri Madhusudan Sai Institute of Medical Sciences and Research in Chikkaballapur. pic.twitter.com/I7KnfBQFaO
— ANI (@ANI) March 25, 2023
'महान मिशन को और मजबूत करेगा मेडिकल कॉलेज'
'अमृत महोत्सव में देश ने विकसित होने का संकल्प लिया'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा आजादी के अमृत महोत्सव में देश ने विकसित होने का संकल्प लिया है। कई बार लोग पूछते हैं कि भारत इतने कम समय में वकसित कैसे होगा? इतनी चुनौतियां हैं, इतना काम हैं, ये इतने कम समय में ये कैसे पूरा होगा? इस सवाल का एक ही जवाब है सबका प्रयास। बीते 9 सालों में भारत में भी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बहुत ईमानदारी से बहुत कुशलता से कार्य करने का प्रयास किया गया है। देश में मेडिकल एजुकेशन से जुड़े अनेक रिफॉर्म किए गए हैं।During 'Azadi ka Amrit Mahotsav', the country has resolved to develop. Many times people ask how India will develop in such a short time? There are so many challenges, so much work, how will it be completed in such a short time? Everyone's effort is the only answer to this… pic.twitter.com/uqrtiweGwt
— ANI (@ANI) March 25, 2023
चिकबल्लापुर की भूमि को प्रणाम करता हूं- पीएम मोदी
'सरकार ने दिया सभी भाषाओं में मेडिकल की पढ़ाई का विकल्प'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा हमारा प्रयास भारत के हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने का रहा है। हमने गरीब मिडिल क्लास के आरोग्य को प्राथमिकता दी है। हमने देश में सस्ती दवाओं की दुकानों, जनऔषधि केंद्र खोले हैं। गरीबों के हित में काम करने वाली हमारी सरकार ने कन्नड़ सहित सभी भारतीय भाषाओं में मेडिकल की पढ़ाई का विकल्प दिया है। लंबे समय तक देश में ऐसी राजनीति चली है, जहां गरीबों को सिर्फ वोट बैंक समझा गया है। भाजपा सरकार ने गरीब की सेवा को अपना सर्वोच्च कर्तव्य माना है।PM ने मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की
बता दें कि पीएम मोदी ने चिक्काबल्लापुर में मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहे। पीएम मोदी दोपहर करीब 1 बजे बेंगलुरु मेट्रो की वाइटफील्ड (कादुगोडी) से कृष्णराजपुरा मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री मेट्रो में सवारी भी करेंगे।#WATCH | Prime Minister Narendra Modi visits Mokshagundam Visvesvaraya Samadhi in Chikkaballapur, Karnataka pic.twitter.com/1aDVABZqaJ
— ANI (@ANI) March 25, 2023