सूरत डायमंड बोर्स का शुभारंभ करेंगे PM Modi, वाराणसी को मिलेगी 19000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर सूरत और वाराणसी दौरे पर हैं। पीएम मोदी आज यानी 17 दिसंबर को पहले सूरत जाएंगे और यहां दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे। साथ ही नए एयरपोर्ट टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद शाम को वाराणसी जाएंगे जहां वह 19500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलनान्यास करेंगे।
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Sun, 17 Dec 2023 10:38 AM (IST)
एएनआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस कॉम्प्लेक्स सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करने वाले हैं। 67 लाख वर्ग फीट में फैले इस ऑफिस कॉम्प्लेक्स ने अमेरिका के पेंटागन को भी पछाड़ दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सूरत डायमंड बोर्स भवन परिसर का उद्घाटन करने के बाद ऑफिस कॉम्प्लेक्स का एक छोटा मॉडल भी भेंट किया जाएगा।
ऐसा होगा पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री कार्यालय की एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के सूरत और उत्तर प्रदेश के वाराणसी का दौरा करेंगे। सुबह करीब 10:45 बजे प्रधानमंत्री सूरत हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद, लगभग 11:15 बजे वह सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे।इसके बाद पीएम मोदी वाराणसी जाएंगे और करीब साढ़े तीन बजे 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' में शामिल होंगे। इसके बाद शाम करीब 5:15 बजे वह नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन भी करेंगे।
सूरत एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी सूरत एयरपोर्ट पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि टर्मिनल भवन पीक आवर्स के दौरान 1,200 घरेलू यात्रियों और 600 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए सक्षम होगा और इसमें पीक आवर की क्षमता को 3000 यात्रियों तक बढ़ाने का भी प्रावधान है। इसके साथ ही, वार्षिक हैंडलिंग क्षमता 55 लाख यात्रियों तक बढ़ रही है।