पीएम मोदी ने गोवा में पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का किया उद्घाटन, कहा- राज्य में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
पीएम मोदी ने गोवा में पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से राज्य में निश्चित रूप से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।राज्य में दो हवाई अड्डा होने से कार्गो हब के रूप में भी गोवा के लिए संभावनाएं बहुत बढ़ गई हैं।
अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में हुई थी प्लानिंग
PM Narendra Modi inaugurates Manohar International Airport, Mopa in Goa
Its foundation stone was laid by him in November 2016. This will be the second airport in Goa, the first one being located at Dabolim. pic.twitter.com/VH2E2rIGNE
— ANI (@ANI) December 11, 2022
राज्य में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
उन्होंने कहा कि इस हवाई अड्डे से निश्चित रूप से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। राज्य में दो हवाई अड्डा होने से कार्गो हब के रूप में भी गोवा के लिए संभावनाएं बहुत बढ़ गई हैं। उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे देश में आधारभूत संरचना को लेकर दशकों तक जो दृष्टिकोण रही उसमें सरकारों द्वारा लोगों की जरूरत से ज्यादा वोट बैंक को प्राथमिकता दी गई। इस वजह से अक्सर ऐसी परियोजनाओं पर हजारों करोड़ रुपए खर्च किए गए जिसकी जरूरत नहीं थी। इसी वजह से अक्सर जहां आधारभूत संरचना लोगों के लिए जरूरी हुआ करता था, उसे नजरअंदाज कर दिया जाता था।वीजा प्रक्रिया को बनाया गया आसान
पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 से पहले सरकारों को जो रवैया था उससे हवाई यात्रा एक लक्जरी के रूप में स्थापित हो गई थी। इसका लाभ ज्यादातर समृद्ध लोग ही उठा पाते थे। पहले की सरकारों ने सोचा ही नहीं कि सामान्य वर्ग और मध्यम वर्ग भी उतना ही हवाई यात्रा करना चाहता है। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा विमानन मार्केट बन गया है। पिछले 8 वर्षों में भारत ने पर्यटकों के लिए 'यात्रा सुगमता' को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया है। हमने आगमन पर वीजा की सुविधा बढ़ाई है और वीजा प्रक्रिया को सरल बनाया है।एक साल में होता है कई हवाई अड्डों का निर्माण- सिंधिया
यह भी पढ़ें- PM Modi ने गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया उद्घाटन, देश में हवाई संपर्क को मिलेगा बढ़ावाMopa International Airport: शानदार सुविधाओं से लैस है मोपा हवाईअड्डा, दिल को छू लेंगी ये 5 खासियतेंGoa | For the first time in the country two airports have been established in a city. Under the previous govt, not even a single airport was constructed in a year. Wherever there will be double engine govt, development will happen: Union Minister Jyotiraditya Scindia pic.twitter.com/NSjlTaJW7x
— ANI (@ANI) December 11, 2022