Global Maritime India Summit 2023 में पीएम मोदी ने दिया मंत्री, बोले- 'मेक इन इंडिया, मेड फॉर वर्ल्ड'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट 2023 का उद्घाटन किया। मालूम हो कि यह समिट का तीसरा संस्करण है। इस संस्करण का आयोजन मुम्बई के MMRDA मैदान में किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में गोवा और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व डिप्टी सीएम भी शामिल हुए हैं।
पीएम मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से किया संबोधन
I welcome you all to the third edition of the 'Global Maritime India Summit'.
— BJP LIVE (@BJPLive) October 17, 2023
During the time we met in 2021, the whole world was struggling through the uncertainties posed by Corona.
But today, in this changing world order, the whole world is looking to India with new hopes… pic.twitter.com/jxkrEsKaqd
टॉप 3 इकोनॉमिक देशों में होगा भारत
पीएम मोदी ने पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि वो दिन अब दूर नहीं है, जब भारत, दुनिया के टॉप 3 इकोनॉमिक देशों में शामिल हो जाएगा। उन्होंने कहा, "इस बदलते हुए वर्ल्ड ऑर्डर में पूरा विश्व भारत की ओर नई आकांक्षाओं से देख रहा है। आर्थिक संकट से घिरी हुई दुनिया में भारत की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है। वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमिक देशों में से एक होगा।"IMEEC प्रोजेक्ट का किया जिक्र
The whole world has highly benefited from India's maritime capabilities.
— BJP LIVE (@BJPLive) October 17, 2023
We have been working in a planned manner since the last 9 years to strengthen the Maritime sector.
Recently, a historic consensus was reached on the India-Middle East-Europe Economic Corridor during the… pic.twitter.com/F04fzIBYnk
तटीय क्षेत्रों का इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का प्रयास
इस प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "सैंकड़ों वर्ष पहले सिल्क रूट ने वैश्विक व्यापार को गति दी थी, ये दुनिया के कई देशों के विकास का आधार बना था। अब ये ऐतिहासिक कॉरिडोर भी क्षेत्रीय और वैश्विक व्यापार की तस्वीर बदल देगा। पोर्ट कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए हमने हजारों किमी की नई सड़कें बनाई हैं। सागरमाला परियोजना से भी हमारे तटीय क्षेत्रों का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जा रहा है। ये सारे प्रयास रोजगार सृजन और जीवनयापन की आसानी को कईं गुना बढ़ा रहे हैं।"India has a vast coastline, a strong riverine ecosystem and a rich cultural heritage. These all factors have potential to strengthen the maritime tourism in the country.
— BJP LIVE (@BJPLive) October 17, 2023
India's Lothal dockyard is a world heritage; the National Maritime Heritage Complex is being established in… pic.twitter.com/DL3eo0i3C9