'वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में रहा रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन', मन की बात में PM Modi ने की भारतीय एथलीटों की सराहना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मन की बात के दौरान वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारतीय एथलीटों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। इस साल गेम्स में भारतीय एथलीटों ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है। भारत की ओर से इस बार कुल 26 पदक जीते गए हैं जिसमें 11 स्वर्ण पांच रजत और 10 कांस्य पदक शामिल है। खेल का आयोजन 28 जुलाई से 8 अगस्त तक किया गया था।
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Sun, 27 Aug 2023 03:59 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो प्रसारण 'मन की बात' के 104वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में असाधारण प्रदर्शन के लिए भारतीय एथलीटों की प्रशंसा की।
भारत ने जीता अब तक का सबसे अधिक पदक
भारत एफआईएसयू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में अब तक के सर्वश्रेष्ठ 26 पदक जीते हैं, जिसमें 11 स्वर्ण, पांच रजत और 10 कांस्य पदक शामिल है। इसके साथ ही, भारत इस टूर्नामेंट में सातवें स्थान पर रहा। खेलों का 31 वां संस्करण 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चीन के चेंगदू में आयोजित किया गया था।
गौरतलब है कि इस संस्करण से पहले, भारत 1959 के बाद से आयोजित सभी विश्व विश्वविद्यालय खेलों में केवल 18 पदक जीतने में सफल रहा था।
पीएम मोदी ने की खिलाड़ियों की प्रशंसा
पीएम मोदी ने मन की बात में कहा, "कुछ दिन पहले चीन में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स (World University Games) का आयोजन हुआ था। इस बार इन खेलों में भारत का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। हमारे खिलाड़ियों ने कुल 26 पदक जीते, जिनमें से 11 स्वर्ण पदक थे।"
उन्होंने कहा, "आपको यह जानकर खुशी होगी कि अगर 1959 से अब तक हुए सभी विश्व विश्वविद्यालय खेलों में जीते गए सभी पदकों को जोड़ दिया जाए, तो भी यह संख्या केवल 18 ही होती है।"You will enjoy hearing this conversation with 4 bright athletes who excelled in the World University Games. #MannKiBaat pic.twitter.com/Up07qeNTjo
— Narendra Modi (@narendramodi) August 27, 2023
ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने जीते चार पदक
भारत के लिए, ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर विश्व विश्वविद्यालय खेलों में चार पदक जीतकर सबसे सफल भारतीय एथलीट रहे। तोमर ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल और 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में स्वर्ण पदक जीते। साथ ही, वह स्वर्ण जीतने वाली पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम के सदस्य भी रहे। उन्होंने पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री-पोजीशन टीम में भी कांस्य पदक जीता।
यूथ ओलंपिक गेम्स चैंपियन मनु भाकर और सिफत कौर समरा दोनों ने कई स्वर्ण पदक जीते। मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में एकल और टीम, दोनों ही स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते। महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 स्थानों में सिफत कौर समरा ने स्वर्ण पदक जीता।