Telangana: आदिवासी देवियों के नाम पर Mulugu में बनाई जाएगी सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी, PM मोदी का बड़ा एलान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तेलंगाना के महबूबनगर जिले में सड़क रेल पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 13 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी भी मौजूद रहे। पीएम हैदराबाद यूनिवर्सिटी के चार नए भवनों का भी उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी ने तेलंगाना के लोगों को दी बड़ी सौगात
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi lays the foundation stone of multiple developmental projects worth more than Rs 13,500 crore, in Mahabubnagar, Telangana. pic.twitter.com/arQIi3Vjrd
— ANI (@ANI) October 1, 2023
ट्रेन सेवा को पीएम ने दिखाई हरी झंडी
पीएम मोदी ने इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि देश के कई प्रमुख इकोनॉमिक कॉरिडोर तेलंगाना से होकर गुजर रहे हैं। ये सभी राज्यों को पूर्व और पश्चिमी तटों से जोड़ने का माध्यम बनेंगे।#WATCH | Mahabubnagar, Telangana: PM Narendra Modi flags off the inaugural Hyderabad (Kacheguda) – Raichur – Hyderabad (Kacheguda) train service from Krishna station via video conferencing. pic.twitter.com/Z0HA9QRRBG
— ANI (@ANI) October 1, 2023
हल्दी किसानों के लिए बड़ा एलान
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैं तेलंगाना की धरती से घोषणा कर रहा हूं कि केंद्र सरकार ने हल्दी किसानों के हित के लिए और उनकी आवश्यकता को देखते हुए National Turmeric Board का गठन किया है।मुलुगु जिले में बनाई जाएगी सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार मुलुगु में एक केंद्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय (Central Tribal University) स्थापित करेगी। इसका नाम सम्मानित आदिवासी देवियों सम्मक्का-सरक्का के नाम पर रखा जाएगा। इस पर 900 करोड़ रुपये खर्च होंगे।#WATCH | Mahabubnagar, Telangana: PM Modi says, "... Indian government will establish a central tribal university in Mulugu... It will be named after respectable Adivasi women Sammakka-Sarakka. Rs. 900 crores will be spent on it. I thank the people of Telangana for their love. I… pic.twitter.com/Pr6toytwGB
— ANI (@ANI) October 1, 2023
महिला आरक्षण विधेयक का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है। नवरात्रि शुरू होने वाली है, लेकिन संसद में महिला आरक्षण विधेयक पारित करके हमने उससे पहले 'शक्ति' की पूजा करने की भावना स्थापित की है। उ्होंने कहा कि मैं तेलंगाना को 13 हजार 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं। आज ऐसे कई रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट लॉन्च किए गए हैं, जो लोगों के जीवन में बड़े बदलाव लाएंगे।#WATCH | Mahabubnagar, Telangana: PM Modi says, "The season of festivals has started. Navratri is about to begin but by passing the Women's Reservation Bill in the Parliament, we established the emotion of worshipping 'Shakti' before it... Today, in Telangana, many projects are… pic.twitter.com/ApNRzoSJTb
— ANI (@ANI) October 1, 2023