Move to Jagran APP

30 जून से शुरू होगा 'मन की बात' कार्यक्रम, पीएम मोदी ने लोगों से विचार और सुझाव देने का किया आग्रह

Mann Ki Baat प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार 30 जून को रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम करेंगे। आखिरी कार्यक्रम 25 फरवरी को प्रसारित हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपने विचार और सुझाव साझा करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के फिर से शुरू होने की जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद दी है।

By Agency Edited By: Ajay Kumar Published: Tue, 18 Jun 2024 04:00 PM (IST)Updated: Tue, 18 Jun 2024 04:00 PM (IST)
Mann Ki Baat: फिर शुरू होगा मन की बात कार्यक्रम।

पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जून से 'मन की बात' फिर से शुरू करेंगे। मंगलवार को उन्होंने यह जानकारी दी। पीएम मोदी ने लोगों से अपने विचार और सुझाव साझा करने का आग्रह भी किया है।

यह भी पढ़ें: लोकसभा में झटके के बाद अलर्ट मोड में भाजपा, यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू; समीक्षा के लिए दिग्गजों ने डाला डेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, "यह साझा करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि चुनाव के कारण कुछ महीनों के अंतराल के बाद 'मन की बात' कार्यक्रम वापस आ गया है! इस महीने का कार्यक्रम रविवार, 30 जून को होगा।''

यहां साझा कर सकते हैं अपने सुझाव

पीएम मोदी ने कहा, "मैं आप सभी से इसके लिए अपने विचार और इनपुट साझा करने का आह्वान करता हूं। MyGov ओपन फोरम, नमो ऐप पर लिखें या 1800117800 पर अपना संदेश रिकॉर्ड करें।"

25 फरवरी को प्रसारित हुआ था आखिरी कार्यक्रम

'मन की बात' कार्यक्रम आखिरी बार 25 फरवरी को प्रसारित हुआ था। फिर लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की वजह से कार्यक्रम को बंद कर दिया गया था। कार्यक्रम की 110वीं कड़ी में मोदी ने पहली बार मतदान करने वालों से चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की थी और कहा था कि उन्हें अपना पहला वोट देश के लिए डालना चाहिए।

यह भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खरगे ने दी धमकी! प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने बताया; जानिए क्या है पूरा मामला


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.