Heeraben Modi Death News: पंचतत्व में विलीन हुईं मां हीराबा, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी मुखाग्नि
PM Modi Mother Death News: पीएम मोदी की मां हीराबा नहीं रहीं। शुक्रवार सुबह पीएम मोदी की मां का निधन हो गया। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही हीराबा की तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें मंगलवार देर रात अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हीराबा का अंतिम संस्कार गांधीनगर के श्मशान घाट में किया गया है।
PM Modi Mother Heeraben Death Latest News Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का निधन हो गया। पीएम मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह सूचना दी गई। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा गया, 'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।' मां के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। यूएन मेहता अस्पताल के एक बयान में कहा गया है, 'हीराबा मोदी का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ।
Heeraba का जीवन प्रेरणीय: पीयूष गोयल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि एक पुत्र के लिए मां का जाना अपूरणीय क्षति होती है। अपना संघर्षों भरा सरल और साध्वी जीवन जीने वाली पीएम मोदी जी की पूज्य माता जी के देहावसान से अत्यंत आहत हूं। हीरा बा का जीवन सभी के लिए प्रेरणीय है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान दें।
राजनाथ सिंह ने जताया दुख
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन का दुखद समाचार मिला। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
पाक पीएम शहबाज और नेपाल के पीएम ने जताया दुख
पीएम मोदी की मां हीराबा के निधन पर कई देश के कई बड़े नेताओं के साथ विदेशी नेताओं के भी शोक संदेश आ रहे हैं। पाक पीएम शहबाज और नेपाल के पीएम प्रचंड ने पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताया है।
विदेश मंत्री जयशंकर ने मोदी की मां के निधन पर शोक जताया
हीराबा के निधन पर RSS का ट्वीट
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूजनीया माता जी हीरा बा के निधन से एक तपस्वी जीवन पूर्ण हो गया। इस दुखद प्रसंग पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हम सभी स्वयंसेवक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
दुख की घड़ी में पूरा यूपी पीएम के साथ: ब्रजेश पाठक
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां के निधन होने की खबर हमें सुबह मिली। इस दुख में पूरा प्रदेश प्रधानमंत्री के साथ है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी मां को श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस दुख को सहने की क्षमता दें।
लाल कृष्ण आडवाणी ने पीएम मोदी की मां हीराबा के निधन पर शोक जताया
लाल कृष्ण आडवाणी ने भी पीएम मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
अंतिम संस्कार के बाद रवाना हुए PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर के श्मशान घाट पर अपनी मां हीराबेन मोदी का अंतिम संस्कार करने के बाद वहां से रवाना हुए।
BSP चीफ मायावती ने भी जताया दुख
बसपा प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की माता हीराबेन के निधन हो जाने की खबर अति दुखद। उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन्हें एवं उनके सभी चाहने वालों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
हीराबेन के निधन से सभी स्तब्ध: Harish Rawat
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी की पूज्यनीया माता श्रीमती हीराबेन जी के निधन के समाचार से हम सब स्तब्ध हैं, पूरा देश स्तब्ध है, इस परम दुख की घड़ी में पूरा देश, हम सब और मेरा परिवार श्री मोदी जी के साथ खड़ा है।
हमारी संवेदनाएं पीएम और उनके परिवार के साथ: देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का दुखद निधन हुआ। प्रधानमंत्री का अपनी मां से एक आत्मीय जुड़ाव था। इस दुख की बेला में हमारी संवेदनाएं प्रधानमंत्री और उनके परिवार के साथ हैं। मैं आदरणीय हीरा बा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।"
मां खोना अपनी आत्मा के एक हिस्से को खोने जैसा: Anand Mahindra
महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि मां की उम्र कितनी भी हो, उसे खोना अपनी आत्मा के एक हिस्से को खोने जैसा है। मैं मोदी जी के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।
राष्ट्रपति ने भी ट्वीट कर जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का 100 वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने मातृदेवोभव की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!
पंचतत्व में विलीन हुईं Heeraben Modi
पीएम मोदी की मां हीराबा के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई है। गांधीनगर के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
#WATCH | Gujarat: Heeraben Modi, mother of PM Modi, laid to rest in Gandhinagar. She passed away at the age of 100, today.
(Source: DD) pic.twitter.com/wqjixwB9o7
— ANI (@ANI) December 30, 2022
मां का स्थान कोई नहीं ले सकता: Nitish Kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुखद। मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है। मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है।
श्मशान घाट लाया गया Heeraben Modi का पार्थिव शरीर
पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का पार्थिव शरीर गांधीनगर के श्मशान घाट लाया गया है।
#WATCH | Mortal remains of Heeraben Modi, mother of PM Modi, brought to a crematorium for last rites in Gandhinagar. pic.twitter.com/Nq5Ddw9hTi
— ANI (@ANI) December 30, 2022
राहुल गांधी बोले- हीराबा के निधन का समाचार दुखद
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।"
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को जारी रखने की अपील
पीएम मोदी के परिवार ने कहा कि इस मुश्किल समय में हम प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद देते हैं। सभी से हमारा विनम्र अनुरोध है कि दिवंगत आत्मा को अपने विचारों में रखें और अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को जारी रखें। हीराबा को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
अंतिम सफर पर मां Heeraben Modi
पीएम मोदी की मां हीराबा अंतिम सफर पर हैं। पीएम मोदी अपनी मां के पार्थिव शरीर के साथ शव वाहिनी में हैं।
Gandhinagar, Gujarat | Mortal remains of Heeraben Modi, mother of PM Modi being taken for the last rites. pic.twitter.com/h39kmQi0Po
— ANI (@ANI) December 30, 2022
Priyanka Gandhi ने जताया दुख
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं श्री नरेंद्र मोदी जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें।
PM Modi ने अर्थी को कंधा दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी को गांधीनगर में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। पीएम मोदी ने अर्थी को कंधा दिया।
#WATCH | Gandhinagar: Prime Minister Narendra Modi carries the mortal remains of his late mother Heeraben Modi who passed away at the age of 100, today. pic.twitter.com/CWcHm2C6xQ
— ANI (@ANI) December 30, 2022
पीएम मोदी ने मां हीराबा को दी श्रद्धांजलि
पीएम नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में अपनी स्वर्गीय मां हीराबा मोदी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
#WATCH गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में अपनी स्वर्गीय मां हीराबेन मोदी को श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/PraVeXtg0f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2022
मां Heeraben के घर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर में स्थित अपनी मां हीराबा मोदी के आवास पर पहुंचे।
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi arrives at the residence of his late mother Heeraben Modi in Gandhinagar. She passed away at the age of 100, today. pic.twitter.com/UAAn079siV
— ANI (@ANI) December 30, 2022
Heeraben Modi के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री जी को मातृ शोक का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मां का जाना जीवन से मुख्य आधार स्तंभ के ढह जाने जैसा होता है। एक ऐसी क्रिया जिसकी शून्यता सदैव अनुभव होती है। इस शोक की घड़ी में ईश्वर मोदी जी, उनके परिवारजनों को साहस और माता जी को श्री चरणों में स्थान दे।"
मां हीराबा के घर पहुंचे परिवार के सदस्य
पीएम मोदी के भाई सोमाभाई और परिवार के अन्य सदस्य गांधीनगर में स्थित मां हीराबेन मोदी के घर पहुंचे।
मां का जाना अपूरणीय क्षति: JP Nadda
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता जी के निधन पर गहन शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। हीरा बा जी का संघर्षपूर्ण व सात्विक जीवन सदैव प्रेरणा है जिनके वात्सल्य व सत्यनिष्ठा से देश को यशस्वी नेतृत्व मिला। मां का जाना अपूरणीय क्षति है, इस रिक्तता की पूर्ति असंभव है।
अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी
मां हीराबेन के निधन के बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी थोड़ी देर पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे।
शिवराज सिंह चौहान ने भी किया ट्वीट
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी, नरेंद्र मोदी जी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली मां के चरणों में सादर प्रणाम। पूज्य मां सदैव प्रेरणा बनी रहेगी।
Heeraben Modi के निधन पर योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है। मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
Heeraben Modi Death: उत्तराखंड के सीएम ने किया ट्वीट
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा ट्वीट कर लिखा कि बाबा केदार से प्रधानमंत्री जी व समस्त परिवारजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति व दिव्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की कामना करता हूं।
Heeraben Modi के निधन से गहरा दुख हुआ: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माताश्री हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक मां का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री जी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।
Amit Shah ने किया ट्वीट
हीराबेन मोदी के निधन पर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है। शाह ने लिखा, "मोदीजी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुखद है। मां एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुख निसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुख है।"
शुक्रवार सुबह हीराबा का हुआ देहांत
हीराबा का निधन शुक्रवार तड़के (30 दिसंबर) 3.30 बजे (सुबह) इलाज के दौरान हुआ। पीएम मोदी अहदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से हीराबा अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती थीं।