Move to Jagran APP

PM Modi Oath Ceremony: 2014... 2019 और अब 2024, मोदी के पहले दो शपथ समारोह में ये विदेशी मेहमान हुए थे शामिल, पढ़ें अब किसे आया बुलावा?

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए इस बार विशिष्ट अतिथियों को निमंत्रण भेजा गया है। इससे पहले भी नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह को पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया गया था। आइए अब आपको बतातें हैं उन लोगों के बारे में जिन्हें 2019 और 2014 में आमंत्रित किया गया था। इस बार का निमंत्रण पिछले शपथ समारोह से कैसे अलग होगा।

By Shubhrangi Goyal Edited By: Shubhrangi Goyal Published: Sun, 09 Jun 2024 01:47 PM (IST)Updated: Sun, 09 Jun 2024 01:47 PM (IST)
PM Modi Oath Ceremony: 2014... 2019 और अब 2024 (FILE PHOTO)

PM Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। समारोह के लिए विशिष्ट अतिथियों को निमंत्रण भेजा गया है। साथ ही इस बार उनके समारोह में वो लोग भी दिखेंगे जो भले ही किसी बड़े पद पर न हो, लेकिन देशसेवा में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

बता दें कि सफाईकर्मी, ट्रांसजेंडर और सेंट्रल विस्टा परियोजना में काम करने वाले मजदूर भी इस बार विशेष अतिथियों में शामिल होंगे। साथ ही वंदे भारत और मेट्रो ट्रेनों पर काम करने वाले रेलवे कर्मचारियों को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी और विकसित भारत के एंबेसडर भी इस समारोह में नजर आएंगे।

इस बार इन गेस्ट को किया गया आमंत्रित

शपथग्रहण समारोह में 7 देशों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

देश का नाम
पद का नाम
नाम
श्रीलंका राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे
मालदीव राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू
नेपाल पीएम पुष्प कमल दहल 'प्रचंड'
मॉरीशस प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनुथ
सेशेल्स उप राष्ट्रपति अहमद अफीफ
       भूटान     प्रधानमंत्री           शेरिंग टोबगे
     बांग्लादेश      प्रधानमंत्री          शेख हसीना

2014 में हासिल किया था प्रचंड बहुमत

अब बात करते हैं नरेंद्र मोदी के पिछले दो शपथ समारोह की। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अकेले 283 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया था। इसके बाद 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी 303 सीटें जीतने में कामयाब रही थी। ऐसा पहली बार नहीं है कि मोदी का शपथ समारोह इतना भव्य तरीके से किया जा रहा है, इससे पहले भी नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह को पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया गया था।

File photo

2019 में शामिल हुए थे ये मेहमान

2019 में हुए शपथ समारोह में BIMSTEC देशों के सभी नेताओं के साथ लगभग 8000 मेहमानों ने शपथ समारोह में शामिल होकर चार चांद लगा दिया था। अब आपको उन मेहमानों के बारे में बताते हैं, जो इस समारोह में शामिल हुए थे। 

बता दें कि सितारों में शाहरुख खान, कंगना रनौत, करण जौहर, रजनीकांत, संजय लीला भंसाली, राहुल द्रविड़, सायना नेहवाल, विवेक ओबरॉय, अनुपम खेर, हरभजन सिंह, जवागल श्रीनाथ, दीपा करमाकर, पुलेला गोपीचंद, पी.टी ऊषा, अनिल कुंबले शामिल हुए थे। वहीं इनके अलावा उघोगपतियों में मुकेश अंबानी, रतन टाटा, अजय पिरामल, गौतम अडानी भी नजर आए। साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सहित कई लोग नजर आए।

2014 में SAARC नेता को मिला था आमंत्रण

वहीं 2014 में मोदी के शपथ समारोह में करीब 5000 मेहमान शामिल हुए थे, जिनमें प्रमुख सार्क नेता नजर आए थे। पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सलमान खान, अमिताभ बच्चन, विवेक ओबरॉय, लता मंगेशकर सहित कई सितारे इस समारोह में मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Modi 3.O: नरेंद्र मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण पर विदेशों में मचेगी धूम, भारतवंशी अमेरिका के 22 शहरों में मनाएंगे जश्न

यह भी पढ़ें:मोदी जिस घर में रहते हैं, 7 लोक कल्याण मार्ग के उस आवास का जानिए इतिहास


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.