यूक्रेन में शांति बहाली के लिए हर संभव सहायता देने को तैयार भारत, पीएम मोदी ने पुतिन से मुलाकात के दौरान उठाया था युद्ध का मुद्दा
पीएम मोदी ने हालिया रूस दौरे में राष्ट्रपति पुतिन के सामने यूक्रेन युद्ध का मुद्दा उठाया था और शांति की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि शांति बहाली के लिए भारत हर संभव सहायता देने को तैयार है। सरकार ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में इसकी जानकारी दी। सरकार ने बताया कि इस दौरान दोनों देशों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
पीटीआई, नई दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा को बताया कि रूस की अपनी हालिया यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक के दौरान कहा कि भारत यूक्रेन में शांति बहाली के लिए हर संभव सहायता देने को तैयार है। पीएम मोदी ने बातचीत तथा कूटनीति के माध्यम से शांतिपूर्ण समाधान के महत्व को दोहराया।
प्रश्न के उत्तर में विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि आठ-नौ जुलाई को प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान दोनों नेताओं ने राजनीतिक, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, संपर्क, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, रक्षा और सुरक्षा क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र और बहुपक्षीय समूहों, जैसे जी20, ब्रिक्स, एससीओ आदि में भागीदारी सहित आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।