Move to Jagran APP

PM Modi Sister: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आ रही पीएम मोदी के लिए राखी, बहन देंगी यह खास तोहफा

पाकिस्तानी मूल की कमर मोहसिन शेख इस साल अपने भाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधने के लिए तैयार है। वह रक्षाबंधन के मौके पर दिल्ली आएंगी। शेख ने इस साल राखी खुद से तैयार की है जो दिखने में काफी खूबसूरत है। उन्होंने उनके लिए खासतौर पर लाल रंग की राखी बनाई है। बता दें शेख पिछले 30 साल से हर साल पीएम मोदी को राखी भेज रही हैं।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Tue, 22 Aug 2023 12:17 PM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Left) कमर मोहसिन शेख (Right)
नई दिल्ली, एजेंसी। Qamar Mohsin Sheikh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राखी बहन कमर मोहसिन शेख, इस रक्षाबंधन के मौके पर दिल्ली आएंगी। पाकिस्तानी मूल की कमर मोहसिन शेख पिछले 30 साल से हर साल पीएम मोदी को राखी भेज रही हैं।

शेख ने समचार एजेंसी ANI को बताया की 'इस बार मैंने 'राखी' खुद बनाई है। मैं पीएम मोदी को कृषि पर एक किताब भी गिफ्ट करूंगी क्योंकि उन्हें पढ़ने का शौक है। पिछले 2-3 सालों से, मैं कोरोना महामारी के कारण दिल्ली जाने में असमर्थ थी। लेकिन इस बार, मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलूंगी।'

पीएम मोदी को लाल रंग की राखी 

शेख ने आगे कहा कि 'मैंने उनके लिए खासतौर पर लाल रंग की राखी बनाई है। लाल रंग को शक्ति का प्रतीक माना जाता है। पहले मैंने उनके लिए गुजरात का मुख्यमंत्री बनने की प्रार्थना की थी और वह बने। मैं जब भी राखी बांधती थी तो उनके प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जाहिर करती थी। उनकी प्रतिक्रिया हमेशा सकारात्मक होती थी, वे कहते थे कि भगवान आपकी सभी इच्छाएं पूरी करेंगे। अब, वह पीएम के रूप में देश के लिए सराहनीय काम कर रहे हैं।'

पिछले साल पीएम मोदी को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं भेजते हुए उन्होंने कहा था कि वह इस साल उनसे मिलने के लिए उत्सुक हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव के बारे में शेख ने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है, वह फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। वह इसके हकदार हैं क्योंकि उनमें वह क्षमताएं हैं और मैं चाहती हूं कि वह हर बार भारत के प्रधानमंत्री बनें।'

रक्षाबंधन का पावन पर्व

रक्षाबंधन के अवसर पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी समृद्धि और लंबी उम्र की प्रार्थना करती हैं। यह त्योहार हिंदू चंद्र कैलेंडर माह श्रावण के आखिरी दिन मनाया जाता है, जो आमतौर पर अगस्त में पड़ता है।