Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नारी शक्ति की मिसाल रानी लक्ष्मीबाई की जयंती आज, PM मोदी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) ने रविवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी रानी लक्ष्मीबाई को याद किया। उन्होंने X पर लिखा रानी लक्ष्मीबाई ने भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में अपनी वीरता और बलिदान से करोड़ों भारतवासियों को प्रेरित किया है। रानी लक्ष्मीबाई ने भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम (1857-58) के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sun, 19 Nov 2023 10:53 AM (IST)
Hero Image
नारी शक्ति की मिसाल रानी लक्ष्मीबाई की जयंती आज (Image: ANI)

एएनआइ, नई दिल्ली। आज (19 नवंबर) नारी शक्ति की मिसाल देने वाली रानी लक्ष्मीबाई की जयंती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

सोशल मीडिया X (पू्र्व में ट्विटर) पर रानी लक्ष्मीबाई की बहादुरी को याद करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'भारतीय नारी शक्ति की वीरता की प्रतीक रानी लक्ष्मीबाई को उनकी जयंती पर मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। विदेशी शासन के अत्याचारों के विरुद्ध उनके साहस, संघर्ष और बलिदान की कहानी देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी।'

रक्षा मंत्री समेत दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी रानी लक्ष्मीबाई को याद किया। उन्होंने X पर लिखा, 'रानी लक्ष्मीबाई ने भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में अपनी वीरता और बलिदान से करोड़ों भारतवासियों को प्रेरित किया है। उनकी जयंती के अवसर पर मैं उन्हें स्मरण और नमन करता हूँ।' दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और लिखा, 'नारी शक्ति एवं वीरता की प्रतीक झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।'

— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2023

नारी शक्ति की मिसाल झांसी की रानी

झांसी की रानी के नाम से मशहूर रानी लक्ष्मीबाई ने भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम (1857-58) के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 1857 के भारतीय विद्रोह की प्रमुख शख्सियतों में से एक, रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवंबर, 1828 को हुआ था। रानी लक्ष्मीबाई की 1858 में ग्वालियर के पास कोटा-की-सराय नामक स्थान पर ब्रिटिश औपनिवेशिक शासकों से लड़ते हुए मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़े: Indira Gandhi Jayanti: इंदिरा गांधी की जयंती आज, पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

यह भी पढ़े: Weather update: कमजोर हुआ चक्रवाती तूफान मिधिली, अगले दो दिनों में तमिलनाडु और केरल में होगी बारिश; IMD का अलर्ट

वर्ल्ड कप फाइनल के विशेष खबरों के लिए यहां क्लिक करें

https://www.jagran.com/icc-world-cup-2023-finals-know-timeline-key-highlights-memorable-moments-records-winners-and-more.html