भारत-पोलैंड का पांच साल का एक्शन प्लान तैयार, सिक्यूरिटी एग्रीमेंट पर बनी सहमति; पढ़ें पूरी स्ट्रेटजी
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ प्रेस वार्ता को संबोधित किया। दोनों पक्ष एक पांच-वर्षीय कार्य योजना तैयार करने और निष्पादित करने पर सहमत हुए जो वर्ष 2024-2028 में द्विपक्षीय सहयोग का मार्गदर्शन करेगा। दोनों प्रधानमंत्रियों ने कारोबार व निवेश प्रौद्योगिकी व शहरी ढांचागत क्षेत्र में रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने पर खास जोर दिया है।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ प्रेस वार्ता को संबोधित किया। दोनों पक्ष एक पांच-वर्षीय कार्य योजना तैयार करने और निष्पादित करने पर सहमत हुए जो वर्ष 2024-2028 में द्विपक्षीय सहयोग का मार्गदर्शन करेगा।
यूरोपीय देशों के साथ अपने रिश्तों को मजबूत करने में जुटे भारत ने मध्य यूरोप में आर्थिक तौर पर काफी तेजी से प्रगति कर रहे हैं। देश पोलैंड के साथ अपने द्विपक्षीय रिश्ते को रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया है। वारसॉ में पीएम मोदी ने पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से मुलाकात की। दोनों देशों ने रणनीतिक साझेदारी के तहत वर्ष 2024-28 के लिए द्विपक्षीय रिश्तों के विभिन्न क्षेत्रों के लिए कई लक्ष्य तय किये हैं। गुरुवार को वारसा में पोलैंड के पीएम डोनाल्ज टुस्क और पीएम नरेद्र मोदी के बीच हुई बैठक में यह फैसला किया गया।
दोनों सरकारों के बीच एक समझौता पर बनी सहमति
45 वर्षों बाद भारतीय प्रधानमंत्री ने पोलैंड की यात्रा की है। वहीं पीएम मोदी का टुस्क सरकार ने बहुत ही जोरदार स्वागत किया है। दोनों प्रधानमंत्रियों ने कारोबार व निवेश, प्रौद्योगिकी व शहरी ढांचागत क्षेत्र में रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने पर खास जोर दिया है। पोलैंड अभी मध्य एशिया में भारत का सबसे बड़ा कारोबारी साझेदार देश है और मोदी ने अपनी इस यात्रा के बाद द्विपक्षीय कारोबार के और बढ़ने की संभावना जताई है। साथ ही प्रशिक्षित व कुशल भारतीय कामगारों को पोलैंड में ज्यादा अवसर देने को लेकर दोनों सरकारों के बीच एक समझौता करने की भी सहमति बनी है।Action Plan (2024-2028) for the Implementation of the India-Poland Strategic Partnership - Building on the consensus reached by the Prime Ministers of India and Poland during talks held on August 22, 2024, in Warsaw and recognising the momentum in bilateral cooperation created by… pic.twitter.com/uvJOHULDdP
— ANI (@ANI) August 22, 2024
'भारत में बन रहे मेगा फुड पार्क से जुड़ें'
टस्क के साथ व्यक्तिगत व आधिकारिक वार्ता के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि, “राजनयिक संबंधों के 70वीं वर्षगाांठ पर हमने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। हमने संबंधों को एक नई दिशा देने के लिए कई नये अवसरों की पहचान की है। हमारी संसदों के बीच आदान प्रदान बढ़ाया जाना चाहिए। आर्थिक सहयोग को व्यापक रूप प्रदान करने के लिए निजी क्षेत्र को जोड़ा जाएगा। खाद्य प्रसंस्करण में पोलैंड वर्ल्ड लीडर है। हम चाहते हैं कि ये भारत में बन रहे मेगा फुड पार्क से जुड़ें। भारत में तेज गति से हो रहे शहरीकरण से जल शोधन, कचरा प्रबंधन, शहरों में ढांचागत सुविधा लगाने में भी पोलैंड की कंपनियों के लिए काफी अवसर हैं।दोनों देशों के बीच आतंकवाद, सिक्योरिटी को लेकर भी बात हुई। दोनों के बीच सहमति बनी कि आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे