9 साल पहले भारत-नेपाल संबंधों के लिए दिया था 'HIT' फॉर्मूला, आज 'सुपरहिट' के लिए महत्वपूर्ण निर्णय: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की। इस दौरान अर्थव्यवस्था ऊर्जा बुनियादी ढांचे शिक्षा क्षेत्र और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई।
By AgencyEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Thu, 01 Jun 2023 03:23 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआई। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने याद करते हुए कहा कि 9 साल पहले 2014 में कार्यभार संभालने के तीन महीने के अंदर उन्होंने नेपाल की अपनी पहली यात्रा की थी। उस समय भारत-नेपाल संबंधों के लिए एक 'हिट' (हाईवे, आई-वे, और ट्रांस-वे) फार्मूला दिया था। पीएम ने कहा, ''आज मैंने और प्रधानमंत्री प्रचंड ने भविष्य में अपनी पार्टनरशिप को सुपरहिट बनाने के लिए बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। आज ट्रांजिट एग्रीमेंट संपन्न किया गया है।''
'लॉन्ग टर्म पावर ट्रेड एग्रीमेंट' हुआ संपन्न
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की।
- इस दौरान अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, शिक्षा क्षेत्र और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई।
- पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत और नेपाल के बीच 'लॉन्ग टर्म पावर ट्रेड एग्रीमेंट' संपन्न हुआ है। इसमें हमने आने वाले 10 वर्षों में नेपाल से 10 हजार मेगावाट बिजली आयात करने का लक्ष्य रखा है।
कुर्था-बीजलपुरा खंड की ई-योजना का अनावरण
पीएम मोदी और नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने संयुक्त रूप से रेलवे के कुर्था-बीजलपुरा खंड की ई-योजना का अनावरण किया। दोनों प्रधानमंत्रियों ने संयुक्त रूप से बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक भारतीय रेल कार्गो ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया।
अपने संबंधों को हिमालय की ऊंचाई तक ले जाएंगे: पीएम मोदी
पीएम मोदी और नेपाल के पीएम 'प्रचंड' ने संयुक्त रूप से भारत और नेपाल के बीच पूर्वी चंपारण-अमलेखगंज तेल पाइपलाइन के फेज-2 का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने कहा, "हम अपने संबंधों को हिमालय की ऊंचाई तक ले जाने के लिए काम करते रहेंगे... और इसी भावना से हम सभी मुद्दों को सुलझाएंगे, चाहे वह सीमा का मुद्दा हो या कोई अन्य मुद्दा।"भारत-नेपाल के बीच कई समझौतों पर मुहर, PM बोले- पार्टनरशिप को सुपरहिट बनाने के लिए किए महत्वपूर्ण फैसले