Move to Jagran APP

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त, ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

PM Kisan Samman Nidhi पीएम नरेंद्र मोदी शिमला में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर की है। वहीं धनराशि ट्रांसफर करने के साथ ही पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थी किसानों से बातचीत भी की।

By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Tue, 31 May 2022 01:00 PM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी आज किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी करेंगे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली, एजेंसी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान निधि राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी है। पीएम नरेंद्र मोदी शिमला में आयोजित 'गरीब कल्याण सम्मेलन' कार्यक्रम के दौरान किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर की है। वहीं, धनराशि ट्रांसफर करने के साथ ही पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थी किसानों से बातचीत भी की।

इस किस्त के साथ ही केंद्र सरकार अब तक सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक रकम ट्रांसफर कर चुकी है। पीएम किसान स्कीम की पहली किस्त 1 दिसंबर 2018 से 31 मार्च 2019 के बीच जारी की गई थी। तब से अब तक हर साल सरकार किसानों को सालाना 6000-6000 रुपये दे रही है। योजना की 11वीं किस्त ट्रांसफर करने के कार्यक्रम में पूसा दिल्ली से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे।

हालांकि, अगर आप पात्र किसान हैं, तो योजना का लाभ लेने के लिए आपकी केवाईसी (KYC) अपडेट होना अनिवार्य है। केवाईसी अपडेट कराने की आखिरी तारीख 31 मई ही है। अगर आपकी केवाईसी आखिरी तारीख तक अपडेट नहीं होती है, तो आपको पीएम किसान की 2,000 रुपये की किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा। पीएम किसान सम्मान निधि योजना  के तहत लाभार्थी किसानों को हर साल 6,000 रुपये प्राप्त होते हैं। यह राशि 2,000 रुपये की तीन किस्तों में किसानों को मिलती है।

इस तरह ऑनलाइन अपडेट करें KYC

स्टेप 1. पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2. दाईं ओर उपलब्ध eKYC विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3. आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें।

स्टेप 4. आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।

स्टेप 5. अब 'गेट ओटीपी' पर क्लिक करें और प्राप्त हुआ ओटीपी दर्ज कर दें। इसके साथ ही आपकी केवाईसी अपडेट (KYC Update) हो जाएगी।

पीएम किसान में लाभार्थी की स्थिति देखने का यह है प्रोसेस

स्टेप 1. पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट- pmkisan.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. 'Beneficiary Status' विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3. आधार संख्या, खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक का चयन करें।

स्टेप 4. 'Get Data' पर क्लिक करें। इसके साथ ही लाभार्थियों को अपना स्टेटस दिख जाएगा।