Move to Jagran APP

G20 विदेश मंत्रियों की बैठक में पीएम मोदी बोले, कोविड-19 के दुष्परिणामों का अभी भी सामना कर रहे कई देश

पीएम मोदी ने शुक्रवार को G20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कई देश विशेष रूप से विकासशील अर्थव्यवस्थाएं अभी भी कोविड-19 के दुष्परिणामों का सामना कर रही हैं।

By Achyut KumarEdited By: Achyut KumarUpdated: Fri, 24 Feb 2023 09:43 AM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी ने जी 20 विदेश मंत्री और केंद्रीय बैंक के गर्वनरों की बैठक को किया संबोधित
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जी20 वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड महामारी से वैश्विक अर्थव्यवस्था को जोर का झटका लगा है। कई देश विशेष रूप से विकासशील अर्थव्यवस्थाएं अभी भी इसके दुष्परिणामों का सामना कर रही हैं।

गंभीर आर्थिक कठिनाईयों का सामना कर रही दुनिया

पीएम मोदी ने कहा, ''आप ऐसे समय में वैश्विक वित्त और अर्थव्यवस्था के नेतृत्व का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जब दुनिया गंभीर आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रही है। कोविड ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को सदी में एक बार लगने वाला झटका दिया था।'' उन्होंने कहा कि हम दुनिया के विभिन्न हिस्सों में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव को भी देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Delhi: PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला; पवन खेड़ा 6 दिन की अंतरिम जमानत पर रिहा, 5 घंटे तक चली जद्दोजहद

समावेशी एजेंडा बनाना जरूरी

प्रधानमंत्री ने कहा, ''भारतीय उपभोक्ता और निर्माता भविष्य को लेकर आशान्वित और आश्वस्त हैं। हम आशा करते हैं कि आप उसी सकारात्मक भावना को वैश्विक अर्थव्यवस्था में प्रसारित करने में सक्षम होंगे। मैं आग्रह करूंगा कि आपकी चर्चा दुनिया के सबसे कमजोर नागरिकों पर केंद्रित होगी। समावेशी एजेंडा बनाकर ही वैश्विक आर्थिक नेतृत्व दुनिया का विश्वास वापस जीत पाएगा।''

अस्थिरता और दुरुपयोग का जोखिम

पीएम मोदी ने कहा, ''वित्त की दुनिया में प्रौद्योगिकी तेजी से हावी हो रही है। महामारी के दौरान डिजिटल भुगतान ने संपर्क रहित और निर्बाध लेनदेन को सक्षम बनाया। हालांकि, डिजिटल वित्त में हाल के कुछ नवाचारों में अस्थिरता और दुरुपयोग का जोखिम भी है। मुझे आशा है कि आप यह पता लगाएंगे कि इसके संभावित जोखिमों को नियंत्रित करने के लिए मानक विकसित करते समय तकनीक की शक्ति का उपयोग अच्छे के लिए कैसे किया जा सकता है। भारत का अपना अनुभव एक आदर्श हो सकता है।'' 

''हमने एक नई प्रणाली बनाई''

प्रधानमंत्री ने कहा, ''जैसा कि आप भारत की टेक कंपनी, बेंगलुरु में मिल रहे हैं, आपको प्रत्यक्ष अनुभव होगा कि कैसे भारतीय उपभोक्ताओं ने डिजिटल भुगतान को अपनाया है। वास्तव में, हमारे G20 अध्यक्षता के दौरान, हमने एक नई प्रणाली बनाई। यह हमारे G20 मेहमानों को भारत के पथप्रदर्शक डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म UPI का उपयोग करने की अनुमति देता है।''

ये भी पढ़ें:

जानिए ऐसे एग्री-स्टार्टअप के बारे में जिनके प्रयोग कृषि के तेज विकास में हो सकते हैं मददगार
Fact Check: बिजली के खंभे पर चढ़कर तारों से खेल रहे बच्‍चों का यह वीडियो 2018 से इंटरनेट पर है मौजूद, पाकिस्‍तान की हालिया स्थिति से नहीं है संबंध