Rozgar Mela में PM Modi ने 71 हजार युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, बोले- ये रोजगार मेला हमारे सुशासन की पहचान
PM Modi Rozgar Mela पीएम मोदी ने आज भर्ती अभियान रोजगार मेला के तहत करीब 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री युवाओं को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में रोजगार मेला महत्वपूर्ण कदम है। (फोटो- ANI)
By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Fri, 20 Jan 2023 11:28 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। PM Modi Rozgar Mela प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान रोजगार मेला के तहत आज करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी विभागों और संगठनों में नए भर्ती किए गए लोगों के साथ बातचीत की। पीएम ने इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार जो कहती है वो करती है और ये रोजगार मेला इसी का एक बड़ा उदाहरण है।
Rozgar Mela हमारे सुशासन की पहचान
पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे सुशासन की पहचान ये रोजगार मेला है। उन्होंने कहा कि 70 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार देने की केवल हमने बात नहीं की, बल्कि करके भी दिखाया है। पीएम ने कहा कि बदलते भारत में रोजगार ही नहीं स्वरोजगार का भी बढ़ा स्तर।
केंद्र सरकार में भर्ती प्रक्रिया अब सुव्यवस्थित
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक समय था जब विभिन्न कारणों से नियमित पदोन्नति भी बाधित होती थी। उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव हुए हैं। अब, केंद्र सरकार में भर्ती प्रक्रिया अधिक समयबद्ध और सुव्यवस्थित है।