पीएम मोदी ने मन की बात में कहा, 'मेडिकल कंसल्टेशन ऐप की पहुंच भारत की डिजिटल क्रांति की ताकत को दर्शाती है'
Medical consultation apps प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि ई-संजीवनी एप भारत की डिजिटल क्रांति की ताकत को दर्शाता हैजो ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श की सुविधा प्रदान करता है। यह ऐप आम आदमीमध्यम वर्ग या दूरदराज के इलाकों में रहने वालों के लिए जीवन सुरक्षा ऐप बन रहा है।
By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Sun, 26 Feb 2023 02:06 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि ई-संजीवनी एप भारत की डिजिटल क्रांति की ताकत को दर्शाता है, जो ऑनलाइन चिकित्सा परामर्श की सुविधा प्रदान करता है। अपने मासिक 'मन की बात' प्रसारण में पीएम मोदी ने कहा कि यह ऐप आम आदमी, मध्यम वर्ग या दूरदराज के इलाकों में रहने वालों के लिए जीवन सुरक्षा ऐप बन रहा है।
उन्होंने कहा,'यह भारत की डिजिटल क्रांति की ताकत है।' पीएम मोदी ने भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई ) और सिंगापुर के पेनाउ के बीच हाल के समझौते का भी उल्लेख किया।प्रधानमंत्री मोदी ने एक डॉक्टर और एक मरीज से बात की और इस बात पर प्रकाश डाला कि चिकित्सा परामर्श प्रदान करने में ऐप कितना मददगार साबित हुआ है।
यह एक बड़ी उपलब्धि है- पीएम मोदी
पीएम ने कहा, 'यह एक बड़ी उपलब्धि है। भारत के लोगों ने कैसे तकनीक को अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है, यह इसका जीता-जागता उदाहरण है। हमने देखा है कि कोरोना काल में ई-संजीवनी ऐप लोगों के लिए बहुत बड़ा वरदान साबित हुआ है।'
अपने संबोधन में, मोदी ने देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों द्वारा अपनाए गए स्वच्छता अभ्यासों पर भी प्रकाश डाला और कहा कि 'स्वच्छ भारत' एक जन आंदोलन बन गया है।
'हम स्वच्छ भारत की दिशा में बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं'
उन्होंने कहा, 'अगर हम संकल्प लें तो हम स्वच्छ भारत की दिशा में बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं।' भारत की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों को भी उन्होंने अपने संबोधन में रेखांकित किया।