Move to Jagran APP

'ये लोग विकास के दुश्मन', PM मोदी ने विपक्ष पर किए तीखे वार; बोले- पिछले चार सालों में 8 करोड़ नए रोजगार हुए पैदा

पीएम मोदी ने कल 29400 करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्रचर प्रोजेक्ट की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने मुंबई में बेरोजगारी के आंकड़ों को लेकर विपक्ष की आलोचना की और नौकरियों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा ये लोग निवेश बुनियादी ढांचे और देश के विकास का विरोध करते हैं। पीएम ने कहा पिछले 3 4 साल में नई नौकरियां पैदा हुई हैं।

By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Sun, 14 Jul 2024 02:52 PM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी ने नौकरी के आंकड़े को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मुंबई पहुंचे थे, इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नौकरियों को लेकर एक बड़ा दावा किया है। विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, जो लोग 'फर्जी बातें फैला रहे हैं' वे विकास, निवेश और रोजगार के दुश्मन हैं।

पीएम मोदी ने कहा रिपोर्ट के मुताबिक, 'पिछले 3-4 सालों में देश में करीब 8 करोड़ नई नौकरियां पैदा हुई हैं। इन आंकड़ों ने झूठी बातें फैलाने वालों का मुंह बंद कर दिया है।' ये लोग निवेश, बुनियादी ढांचे और देश के विकास का विरोध करते हैं और अब बेनकाब हो रहे हैं।

'अटल सेतु के बारे में फैलाई गई थी गलत सूचना'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल 29,400 करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्रचर प्रोजेक्ट की नींव रखी। पीएम मोदी ने इस दौरान कॉस्टल रोड और अटल सेतु के प्रोजेक्ट को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधा, उन्होंने कहा, 'मुंबई ने कॉस्टल रोड और अटल सेतु को पूरा कर लिया है। इसलिए, मुंबई के आसपास कनेक्टिविटी में सुधार किया जा रहा है। मुंबई में कोस्टल रोड और अटल सेतु का काम पूरा हो चुका है और आपको याद होगा कि अटल सेतु के बारे में गलत सूचना फैलाई गई थी।

इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया गया, लेकिन हर किसी को इससे फायदा हो रहा है, प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार भी मौजूद थे।

'मुंबई को बनाना चाहते हैं फिनटेक राजधानी'

पीएम मोदी ने आगे कहा, महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य है जो भारत को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि वह शहर को वैश्विक फिनटेक राजधानी बनाना चाहते हैं। महाराष्ट्र के पास इंडस्ट्री, कृषि और वित्त क्षेत्र की ताकत है और इससे मुंबई को (भारत का) वित्तीय केंद्र बनने में मदद मिली है। पीएम ने आगे कहा,  वित्तीय वर्ष 2023 में, कुल  59.7 करोड़ का कार्यबल था। आंकड़ों के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2021 के बाद से, देश में 8 करोड़ नौकरियां बढ़ी हैं।

यह भी पढ़ें: कमला हैरिस और राहुल गांधी के बीच फोन पर नहीं हुई बातचीत, अमेरिकी उपराष्ट्रपति के कार्यालय ने किया खबर का खंडन