Independence Day: 'विश्व मित्र' बनकर उभरा है भारत, दुनिया को दे रहा स्थिरता का संदेश; PM ने गिनाई उपलब्धियां
लाल किले की प्राचीर से 77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के सामर्थ्य को लेकर भारतीयों और दुनिया के मन में कोई किन्तु परंतु नहीं है और विकास को लेकर देश का दृष्टिकोण वैश्विक कल्याण होना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में भारत ने जिस प्रकार से देश को आगे बढ़ाया है दुनिया ने देश के सामर्थ्य को देखा है।
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Tue, 15 Aug 2023 07:24 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि विविध क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियां दुनिया में स्थिरता ला रही हैं और वह 'विश्व मित्र' के रूप में उभरा है। पीएम मोदी ने वैश्विक स्तर पर भारत के बढ़ते कद का उल्लेख करते हुए इसे अपनी सरकार की प्रमुख उपलब्धि बतायी।
लाल किले की प्राचीर से पीएम का संबोधन
लाल किले की प्राचीर से 77वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत के सामर्थ्य को लेकर भारतीयों और दुनिया के मन में कोई किन्तु, परंतु नहीं है और विकास को लेकर देश का दृष्टिकोण वैश्विक कल्याण होना चाहिए।
दुनिया ने देखा भारत का सामर्थ्यः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में भारत ने जिस प्रकार से देश को आगे बढ़ाया है, दुनिया ने देश के सामर्थ्य को देखा है। उन्होंने कहा कि ‘जब दुनिया की आपूर्ति श्रृंखला तहस-नहस हो गई थी, बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्था पर दबाव था, उस समय भी हमने कहा था हमें विश्व का विकास देखना है, तो वो मानव केंद्रित होना चाहिए।पीएम ने देशावासियों को बताया निर्णायक
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद एक नयी विश्व व्यवस्था, एक नया भू राजनीतिक समीकरण बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि भू राजनीतिक समीकरण की सारी व्याख्याएं बदल रही हैं, परिभाषाएं बदल रही हैं। और ऐसे में विश्व को आकार देने में आज 140 करोड़ देशवासियों का सामर्थ्य नजर आ रहा है। आप निर्णायक मोड़ पर खड़े हैं।भारत बना रहा ग्लोबल साउथ की आवाजः पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि आज भारत ग्लोबल साउथ की आवाज बन रहा है, भारत की समृद्धि, विरासत आज दुनिया के लिए एक अवसर बन रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में, आपूर्ति श्रृंखला में भारत की हिस्सेदारी बढ़ी है, भारत में परिस्थिति पैदा हुई है, भारत ने जो कमाया है, वह दुनिया में स्थिरता की गारंटी ले करके आया है।
पीएम मोदी ने कहा
अब न हमारे मन में, न 140 करोड़ लोगों के मन में और न ही दुनिया के मन में कोई किंतु, कोई परंतु है, विश्वास बन चुका है। अब गेंद हमारे पाले में है, हमें अवसर जाने नहीं देना चाहिए, हमें मौका छोड़ना नहीं चाहिए।
पीएम मोदी का 90 मिनट का संबोधन
प्रधानमंत्री ने करीब 90 मिनट के अपने संबोधन में जलवायु परिवर्तन, आर्थिक मंदी सहित विभिन्न वैश्विक चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि विश्वभर में भारत की चेतना के प्रति, भारत के सामर्थ्य के प्रति एक नया आकर्षण, एक नया विश्वास पैदा हुआ है। ये प्रकाशपुंज भारत से उठा है, जो विश्व अपने लिए ज्योति के रूप में देख रहा है। पीएम मोदी ने कहाआपको विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले पांच साल में मोदी की गारंटी है, देश पहले तीन वैश्विक इकनॉमी में अपनी जगह ले लेगा, ये पक्का जगह ले लेगा।