Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर में विकास देख सचिन तेंदुलकर हुए गदगद, पीएम मोदी ने युवाओं के लिए कही ये बातें...

गॉड ऑफ द क्रिकेट कहे जाने वाले भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर की यात्रा की थी और अपनी कश्मीर यात्रा को लेकर उन्होंने काफी तारीफ की थी। वहीं तेंदुलकर की जम्मू-कश्मीर की प्रशंसा पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सहमति व्यक्त की। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश की उनकी यात्रा युवाओं के लिए दो महत्वपूर्ण बातें हैं।

By Agency Edited By: Devshanker Chovdhary Updated: Wed, 28 Feb 2024 05:48 PM (IST)
Hero Image
सचिन तेंदुलकर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। (फाइल फोटो)
पीटीआई, नई दिल्ली। गॉड ऑफ द क्रिकेट कहे जाने वाले भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर की यात्रा की थी और अपनी कश्मीर यात्रा को लेकर उन्होंने काफी तारीफ की थी। वहीं, तेंदुलकर की जम्मू-कश्मीर की प्रशंसा पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सहमति व्यक्त की। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश की उनकी यात्रा युवाओं के लिए दो महत्वपूर्ण बातें हैं।

तेंदुलकर की यात्रा पर क्या बोले पीएम?

पीएम मोदी सचिन तेंदुलकर के पोस्ट पर जवाब दिया कि यह देखना अद्भुत है। सचिन तेंदुलकर की जम्मू-कश्मीर यात्रा में हमारे युवाओं के लिए दो महत्वपूर्ण बातें हैं: एक- अतुल्य भारत के विभिन्न हिस्सों की खोज करना। दूसरा- 'मेक इन इंडिया' का महत्व। पीएम मोदी ने अपील की कि आइए मिलकर एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करें।

सचिन तेंदुलकर ने जम्मू-कश्मीर की अपनी यात्रा को लेकर एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने अपनी यात्रा के बारे में लिखा है। उन्होंने कहा कि यह उनका काफी शानदार अनुभव रहेगा।

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लिखा,

चारों ओर बर्फ थी, लेकिन लोगों के भव्य आतिथ्य सत्कार ने हमें ये महसूस नहीं होने दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारे देश में देखने के लिए बहुत कुछ है, जो सच है।

कश्मीर यात्रा का लुत्फ उठा गदगद हुए सचिन

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि कश्मीर विलो बैट्स 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' के शानदार उदाहरण हैं। क्रिकेटर ने लिखा कि उन्होंने (पीएम) दुनियाभर की यात्रा की है, और अब मैं दुनिया भर के लोगों और देशवासियों सलाह देता हूं कि वे आएं और जम्मू-कश्मीर का अनुभव लें, जो अतुल्य भारत के कई रत्नों में से एक है।