PM Mementoes Auction: अक्टूबर की 12 तारीख को होगी पीएम मोदी के स्मृति चिन्हों की नीलामी, ट्वीट कर दी जानकारी
प्रधानमंत्री स्मृति चिन्ह 2022 की नीलामी की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। स्मृति चिन्हों की यह नीलामी अब 12 अक्टूबर को होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में यह जानकारी दी गई है।
By AgencyEdited By: Amit SinghUpdated: Sat, 08 Oct 2022 04:56 AM (IST)
नई दिल्ली, एएनआई: प्रधानमंत्री स्मृति चिन्ह 2022 की नीलामी की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। स्मृति चिन्हों की यह नीलामी अब 12 अक्टूबर को होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में यह जानकारी दी गई है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी
संस्कृति मंत्रालय के एक ट्वीट का जवाब देते हुए, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि, यह उन कई विशेष उपहारों में से हैं जो मुझे वर्षों से मिले हैं। लोगों की इच्छाओं का सम्मान करते हुए, स्मृति चिन्हों की नीलामी को 12 तारीख तक बढ़ा दिया गया है।
This is among the many special gifts I have received over the years. Respecting people’s wishes, the auction of the mementoes has been extended till the 12th. Do take part. https://t.co/9MuJnWMvhr
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2022
17 सितंबर को शुरू हुई थी ई-नीलामी
साल 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट किए गए उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी 17 सितंबर को उनके जन्मदिन पर शुरू हुई थी। पिछले कुछ वर्षों में, प्रधानमंत्री कार्यालय को सम्मानित किया गया और देश के कोने-कोने से प्रसिद्ध हस्तियों और शुभचिंतकों से असंख्य स्मृति चिन्ह और उपहार प्राप्त हुए। प्रेम के ऐतिहासिक उपहारों में उत्कृष्ट पेंटिंग, मूर्तियां, हस्तशिल्प और लोक कलाकृतियां शामिल हैं।नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में लगेगी प्रदर्शनी
नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट, नई दिल्ली अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट किए गए स्मृति चिन्ह और उपहारों की एक विशेष प्रदर्शनी के लिए आगंतुकों का स्वागत करने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री को दिए गए 1200 उपहारों और स्मृति चिन्हों की नीलामी की जाएगी। इन 1,200 उपहारों में, आकर्षण का केंद्र अयोध्या में श्री राम मंदिर और वाराणसी में काशी-विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृतियां और मॉडल हैं।