'मैं हूं मोदी का परिवार...', परिवारवाद के खिलाफ PM ने दिया नया नारा; लालू के बयान पर किया पलटवार
पीएम मोदी ने आज तेलंगाना में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इसके बाद पीएम मोदी ने आदिलाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। बीते रविवार को लालू प्रसाद के बोल पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि INDI गठबंधन के नेता और मंत्री बौखला गए हैं। उनका कहना है कि मेरा कोई परिवार नहीं है लेकिन सभी देशवासी और बहन-बेटियां मेरा परिवार हैं।
डिजिटल डेस्क, आदिलाबाद (तेलंगाना)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना में 56,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम मोदी ने आदिलाबाद की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज यह चुनावी सभा नहीं, बल्कि विकास- उत्सव है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के बिगड़े बोल पर भी पलटवार किया।
'चुनावी सभा नहीं, विकास उत्सव है'
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "जैसे ही मैंने करोड़ों रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, कुछ लोगों ने इसे 'चुनावी सभा' कहा है। मैं उन 'विश्लेषकों' को बताना चाहता हूं कि अभी चुनाव की घोषणा भी नहीं हुई है। यह 'चुनावी सभा' नहीं, बल्कि तेलंगाना में 'विकास उत्सव' है, जिसे मनाने के लिए मैं आया हूं!"'मेरा भारत-मेरा परिवार': पीएम मोदी
पीएम मोदी ने लालू प्रसाद यादव के बोल पर पलटवार करते हुए कहा निशाना साधा। उन्होंने कहा, "भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे INDI गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं। अब इन्होंने 2024 के चुनाव का अपना असली घोषणा पत्र निकाला है। मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। कल ये ऐसा भी कह सकते हैं कि तुम्हें कभी जेल की सजा नहीं हुई, इसलिए तुम राजनीति में भी नहीं आ सकते।"
'आपके लिए जी रहा हूं और जूझ रहा हूं'
पीएम मोदी ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा, "140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है। आज देश की करोड़ों बेटियां-माताएं-बहनें यही मोदी का परिवार है। देश का हर गरीब मेरा परिवार है। जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत-मेरा परिवार, इन्हीं भावनाओं का विस्तार लेकर मैं सपनों को संकल्प के साथ सिद्ध करने के लिए, आपके लिए जी रहा हूं, आपके लिए जूझ रहा हूं और आपके लिए जूझता रहूंगा।"
'आदिवासी समाज के लिए किया काम'
पीएम मोदी ने कहा, "हमने आदिवासी समाज के लिए काम किया है, जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। हमने पीएम जन-जन योजना शुरू की और सभी वर्गों के लोगों के लिए समान अवसर तैयार किया है।"'तेलंगाना बनेगा गवाह'- पीएम मोदी
तेलंगाना को हजारों करोड़ रुपये की सौगात देने के बाद पीएम मोदी ने कहा, "तेलंगाना की धरती आज कई विकास परियोजनाओं की गवाह बन रही है। आज मैं आप सबके बीच 30 से ज्यादा विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास करूंगा। 56 हजार करोड़ से भी ज्यादा की परियोजना तेलंगाना समेत देश के कई राज्यों का विकास करेंगे।"उन्होंनें कहा, "इन विकास परियोजनाओं में ऊर्जा से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट है, पर्यावरण के लिए कई कार्य है और आधुनिक रोड नेटवर्क विकसितक करने वाले हाईवे भी हैं। इस परियोजनाओं के लिए मैं सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।"#WATCH | Telangana: Prime Minister Narendra Modi inaugurates and lays the foundation stone of multiple development projects worth more than Rs 56,000 crores in Adilabad. pic.twitter.com/VLEQRba9nq
— ANI (@ANI) March 4, 2024