PM Modi in Telangana: 'तेलंगाना परिवारवाद के जाल में फंसा', वारंगल में पीएम मोदी का KCR पर हमला
PM Modi Telangana Visit पीएम मोदी आज तेलंगाना का कई बड़ी सौगात देने के लिए वारंगल पहुंच गए हैं। भाजपा नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण बदलावों के बाद पीएम मोदी का यह पहला तेलंगाना दौरा है। पीएम मोदी विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने से पहले प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। पीएम ने इसके बाद तेलंगाना को 6100 करोड़ की सौगात दी।
6100 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ
KCR मतलब भ्रष्टाचार
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi visits Bhadrakali Temple in Warangal, Telangana and offers prayers here. pic.twitter.com/zhnWPADAgE
— ANI (@ANI) July 8, 2023
तेलंगाना ने देश के विकास में दिया अहम योगदान
पुराने बुनियादी ढांचे के आधार पर भारत का तीव्र विकास संभव नहीं था। आज हमारी सरकार पहले से अधिक गति और पैमाने पर काम कर रही है। तेलंगाना एक नया राज्य हो सकता है, लेकिन इसने देश के इतिहास में योगदान दिया है।
देश में तेजी से हो रहा विकास
पीएम मोदी ने कई बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद कहा कि आज देश में तेजी से विकास हो रहा है। पीएम ने कहा कि आज का देश युवाओं का देश है और इसके लिए केंद्र सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं।गडकरी ने की पीएम मोदी की तारीफ
कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन 9 सालों की विशेषता रही है कि उन्होंने बुनियादी ढांचे के विकास को अधिक प्राथमिकता दी। गडकरी ने कहा,मुझे बहुत खुशी है कि तेलंगाना में अभी तक 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं में कुछ पूरे हो गए हैं, कुछ चल रहे हैं और कुछ शुरू हुए हैं। मुझे विश्वास है कि 2024 समाप्त होने से पहले हम तेलंगाना में 2 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। हम तेलंगाना का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत अच्छे गुणवत्ता का बनाएंगे।