PM Himachal Visit: पीएम मोदी आज हिमाचल को सौंपेंगे 3650 करोड़ की परियोजनाएं, एम्स बिलासपुर का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को बिलासपुर में 3650 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पांच साल पहले चुनावी बयार में प्रधानमंत्री ने बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का शिलान्यास किया था। अब वह इसका उद्घाटन कर रहे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Amit SinghUpdated: Wed, 05 Oct 2022 06:56 AM (IST)
नई दिल्ली, एएनआई: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को बिलासपुर में 3,650 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन भी करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री अपने संबोधन के जरिए कार्यकर्ताओं में भी नई ऊर्जा का संचार करेंगे। पीएम मोदी ने पांच साल पहले बिलासपुर एम्स का शिलान्यास किया था, जिसका निर्माण करीब 1470 करोड़ की लागत से किया गया है।
कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी
अपने हिमाचल दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिजौर से नालागढ़ तक करीब 31 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन बनाने की परियोजना की वर्चुअली आधारशिला रखेंगे। इसकी लागत करीब 1690 करोड़ रुपये है। यह परियोजना अंबाला, चंडीगढ़, पंचकूला और सोलन, शिमला से बिलासपुर, मंडी व मनाली के लिए एक प्रमुख मार्ग है। इससे राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री नालागढ़ में करीब 350 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क की भी आधारशिला रखेंगे। बिलासपुर जिला के बंदला में हाइड्रो इंजीनियरिग कालेज का उद्घाटन करेंगे। इस पर करीब 140 करोड़ रुपये व्यय हुए हैं।