Move to Jagran APP

पीएम मोदी 6 मार्च को कोलकाता मेट्रो की पहली अंडर-रिवर टनल का करेंगे उद्घाटन

Kolkata Metro Under River tunnel पीएम मोदी 6 मार्च को कोलकाता मेट्रो की पहली अंडर-रिवर टनल का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी दी। इस टनल के उद्घाटन के बाद ये एक एतिहासिक क्षण होगा। बता दें कि पीएम ने बीते दो दिनों में बंगाल को कई सारी विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया है।

By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Sat, 02 Mar 2024 02:46 PM (IST)
Hero Image
Kolkata Metro Under River tunnel पीएम मोदी कोलकाता को देंगे तोहफा।
एजेंसी, नई दिल्ली। Kolkata Metro Under River tunnel पीएम मोदी 6 मार्च को कोलकाता मेट्रो की पहली अंडर-रिवर टनल का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बात की जानकारी दी। इस टनल के उद्घाटन के बाद ये एक एतिहासिक क्षण होगा।

बता दें कि पीएम मोदी ने बीते दो दिनों में बंगाल को कई सारी विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया है।

पीटीआई को दिए एक विशेष साक्षात्कार में वैष्णव ने यह भी कहा कि हालांकि कोलकाता मेट्रो पर काम 1970 के दशक में शुरू हुआ था, लेकिन मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों में हुई प्रगति उससे पहले के 40 वर्षों की तुलना में कहीं अधिक है।

उन्होंने कहा, "प्रधान मंत्री का ध्यान बुनियादी ढांचा तैयार करने और देश के लिए नींव तैयार करने पर है, जो 2047 तक एक विकसित राष्ट्र होगा।"

कोलकाता मेट्रो का काम कई चरणों में आगे बढ़ा। मौजूदा चरण में शहर के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के लिए नदी के नीचे सुरंग बनाई गई है।