Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PM Modi का तेलंगाना दौरा आज, जनता को 13 हजार 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात

पीएम मोदी आज तेलंगाना जाएंगे। वे दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर महबूबनगर जिले में पहुंचेंगे। अपने इस दौरे के दौरान वे प्रधानमंत्री सड़क रेल पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण सेक्टरों में 13 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Achyut KumarUpdated: Sun, 01 Oct 2023 08:57 AM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी आज तेलंगाना में 13 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। PM Modi Telangana Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी एक अक्टूबर को तेलंगाना जाएंगे। यहां वे 13 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि पीएम मोदी अपने तेलंगाना दौरे के दौरान नागपुर-विजयवाड़ा आर्थिक गलियारे से संबंधित महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही, वे भारतमाला परियोजना के तहत विकसित हैदराबाद-विशाखापत्तनम गलियारे से संबंधित सड़क परियोजना का लोकार्पण भी करेंगे।

पीएमओ की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री प्रमुख तेल और गैस पाइपलाइन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वे हैदराबाद (काचीगुडा)-रायचूर ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

यह भी पढ़ें: Sankalp Saptaah Program: 'सरकार ही सब कर लेगी, इस सोच से हमें बाहर आना है' भारत मंडपम में बोले PM Modi

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन सेवा को दिखाएंगे हरी झंडी

पीएमओ के मुताबिक, पीएम मोदी दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर महबूबनगर जिले में पहुंचेंगे। यहां वे सड़क, रेल, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण सेक्टरों में 13 हजार 500 कररोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं को लोकार्पण और शिालन्यास करेंगे। इस दौरान वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

यह भी पढ़ें: Delhi News: देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में नंबर वन पे मोदी, 'इतने' प्रतिशत की रेटिंग पा कर बने विजेता!

नागपुर-विजयवाड़ा आर्थिक गलियारे का हिस्सा हैं सड़क परियोजनाएं

  • प्रधानमंत्री जिन प्रमुख सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, वे नागपुर- विजयवाड़ा आर्थिक गलियारे का हिस्सा हैं।
  • इन परियोजनाओं ने 108 किमी लंबा नेशनल हाईवे -163जी के खम्मम खंड तक फोर लेन एक्सेस नियंत्रित ग्रीनफील्ड राजमार्ग और 90 किमी लंबा फोन लेन एक्सेस नियंत्रित ग्रीन फील्ड राजमार्ग शामिल हैं। 
  • इन सड़क परियोजनाओं को कुल 6400 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा।
  • इन परियोजनाओं से वारंगल और खम्मम के बीच की दूरी 14 किमी और खम्मम व विजयवाड़ा के बीच की दूरी लगभग 27 किमी कम हो जाएगी।

खम्मम और आंध्र प्रदेश में बेहतर होगी कनेक्टिविटी

प्रधानमंत्री मोदी 'एनएच-365बीबी के 59 किमी लंबे सूर्यापेट से खम्मम खंड की चार लेन' भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह परियोजना लगभग 2,460 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई है। यह हैदराबाद-विशाखापत्तनम कॉरिडोर का एक हिस्सा है, जिसे भारतमाला परियोजना के तहत विकसित किया गया है। यह खम्मम और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगी।

जक्लेर-कृष्णा नई रेलवे लाइन का होगा लोकार्पण

  • पीएम मोदी '37 किलोमीटर जक्लेर-कृष्णा नई रेलवे लाइन' का भी लोकार्पण करेंगे। इसे 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया गया है।
  • नया रेल लाइन खंड पहली बार नारायणपेट के पिछड़े जिले के क्षेत्रों को रेलवे मानचित्र पर ले आएगा।
  • प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कृष्णा स्टेशन से हैदराबाद (काचीगुडा)-रायचूर-हैदराबाद (काचीगुडा) पहली ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
  • यह ट्रेन सेवा तेलंगाना के हैदराबाद, रंगारेड्डी, महबूबनगर, नारायणपेट जिलों को कर्नाटक के रायचूर जिले से जोड़ेगी।
  • पीएमओ के मुताबिक, यह सेवा महबूबनगर और नारायणपेट के पिछड़े जिलों के कई नए क्षेत्रों में पहली बार रेल कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, जिससे क्षेत्र में छात्रों, दैनिक यात्रियों, मजदूरों और स्थानीय हथकरघा उद्योग को लाभ होगा।

हसन-चेरलापल्ली एलपीजी पाइपलाइन परियोजना का होगा लोकार्पण

प्रधानमंत्री 'हसन-चेरलापल्ली एलपीजी पाइपलाइन परियोजना' राष्ट्र को समर्पित करेंगे। लगभग 2170 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह परियोजना कर्नाटक के हसन से चेरलापल्ली (हैदराबाद का उपनगर) तक एलपीजी पाइपलाइन, क्षेत्र में एलपीजी परिवहन और वितरण का एक सुरक्षित, लागत प्रभावी और पर्यावरण-अनुकूल उपाय उपलब्ध करायेगी।

पेट्रोलियम पाइपलाइन की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी कृष्णापट्टनम से हैदराबाद (मलकापुर) तक 'भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की बहु-उत्पादक पेट्रोलियम पाइपलाइन' की आधारशिला भी रखेंगे। 425 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन 1940 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी। पाइपलाइन क्षेत्र में पेट्रोलियम उत्पादों की सुरक्षित, तेज़, कुशल और पर्यावरण अनुकूल आपूर्ति प्रदान करेगी।

हैदराबाद विश्वविद्यालय के पांच नए भवन का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री हैदराबाद विश्वविद्यालय के पांच नये भवन का भी उद्घाटन करेंगे, जिनमें स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, गणित एवं सांख्यिकी विद्यालय, प्रबंधन अध्ययन स्कूल, व्याख्यान कक्ष परिसर-III और सरोजिनी नायडू स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन (एनेक्सी) शामिल हैं। यह छात्रों और शिक्षकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।