Move to Jagran APP

PM Modi: ब्रुनेई की पहली द्विपीय यात्रा करेंगे पीएम मोदी, 4 और 5 सितंबर को सिंगापुर का दौरा भी करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते सिंगापुर और ब्रुनेई की यात्रा पर जाएंगे। ब्रुनेई के सुल्तान ने पीएम मोदी को निमंत्रण दिया था। बता दें कि यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय ब्रुनई यात्रा होगी। इसी वर्ष भारत और ब्रुनेई के मध्य राजनयिक संबंधों के 40 वर्ष पूरे हो रहे हैं। ब्रुनेई के बाद पीएम मोदी सिंगापुर जाएंगे। सिंगापुर के पीएम ने निमंत्रण दिया था।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Fri, 30 Aug 2024 11:31 PM (IST)
Hero Image
ब्रुनेई और सिंगापुर का दौरा करेंगे पीएम मोदी। (फाइल फोटो)
एएनआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर के पहले सप्ताह में ब्रुनेई और सिंगापुर की यात्रा करेंगे। यह जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को साझा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 और 4 सितंबर को ब्रुनेई का दौरा करेंगे। इसके बाद 4 और 5 सितंबर को सिंगापुर की यात्रा करेंगे।

यह भी पढ़ें: घाटे में डूबी पाकिस्तान की एयरलाइंस PIA , एक महीने में हो जाएगा निजीकरण; हर साल हो रहा अरबों का नुकसान

ब्रुनेई के सुल्तान ने दिया निमंत्रण

प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनअल बोल्किया के निमंत्रण पर ब्रुनेई का दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक यह भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी।

भारतीय पीएम की पहली द्विपक्षीय यात्रा

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी 3 और 4 सितंबर को ब्रुनेई की यात्रा पर रहेंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रुनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। यह यात्रा भारत और ब्रुनेई के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है।

1984 में स्थापित हुए थे ब्रुनेई के साथ संबंध

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ब्रुनेई की यात्रा के बाद पीएम मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर 4 और 5 सितंबर को वहां जाएंगे। बता दें कि भारत और ब्रुनेई के बीच राजनयिक संबंध 10 मई 1984 को स्थापित हुए थे। ब्रुनेई में भारतीय मिशन की स्थापना 18 मई 1993 को हुई थी। इससे पहले कुआलालंपुर में भारतीय मिशन को ब्रुनेई को समवर्ती के रूप से मान्यता मिली थी।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने संगठन में किया बड़ा फेरबदल, कई राज्यों में सचिव व संयुक्त सचिव किए नियुक्त; शरद यादव की बेटी को अहम जिम्मेदारी