Move to Jagran APP

PM MODI द्विपक्षीय यात्रा पर जाएंगे अमेरिका, 22 जून को पीएम के सम्‍मान में व्‍हाइट हाउस में डिनर

बयान में कहा गया है यह यात्रा फ्री ओपन समृद्ध और सुरक्षित हिंद-प्रशांत के लिए हमारे दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता और रक्षा स्वच्छ ऊर्जा और अंतरिक्ष सहित हमारी रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी को बढ़ाने के हमारे साझा संकल्प को मजबूत करेगी।

By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Wed, 10 May 2023 08:33 PM (IST)
Hero Image
22 जून को राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी की आगवानी में ड‍िनर का आयोजन किया है।
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। पीएम नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका की राजकीय यात्रा पर होंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाइस और भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को इस यात्रा की पुष्टि कर दी है। वैसे यह नहीं बताया गया है कि यात्रा की शुरुआत किस दिन से होगी, लेकिन दोनों तरफ से यह निश्चित तौर पर जानकारी दी गई है कि 22 जून, 2023 को राष्ट्रपति जो बाइडेन व उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने मोदी की आगवानी में रात्रि भोज का आयोजन किया है।

इस भोज में दोनों तरफ की सरकारों के प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ ही कारोबार जगत और अमेरिका के प्रमुख राजनेताओं के हिस्सा लेने की संभावना है। यात्रा कितने दिनों की होगी, अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

ह‍िंद प्रशांत क्षेत्र के मुद्दे पर बात होने का संकेत  

बता दें क‍ि व्हाइट हाउस ने पीएम मोदी की यात्रा को लेकर जो जानकारी दी है, उसमें ऐसा संकेत दिया गया है कि दोनों नेताओं के बीच होने वाली बातचीत में ह‍िंद प्रशांत क्षेत्र का मुद्दा केंद्र में होगा। इसके मुताबिक पीएम मोदी की यात्रा से ह‍िंद प्रशांत क्षेत्र को सभी देशों के लिए समान अवसर वाला और ज्यादा सुरक्षित व संपन्न बनाने को लेकर दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा। लेकिन, भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी सूचना में ह‍िंद प्रशांत क्षेत्र का जिक्र तक नहीं किया गया है।

इसमें कहा गया है कि दोनों नेताओं के पास विभिन्न क्षेत्रों में आपसी रिश्ते को मजबूत बनाने का अवसर होगा। पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन जी-20 व दूसरे बहुपक्षीय संगठनों को मजबूत बनाने को लेकर भी बात करेंगे। राष्ट्रपति बाइडेन के कार्यकाल में पीएम मोदी की यह पहली द्विपक्षीय अमेरिका यात्रा होगी।

यात्रा से पहले पीएम मोदी की दो बार होगी बाइडेन से मुलाकात 

वैसे इस यात्रा से पहले पीएम मोदी और बाइडेन की दो बार मुलाकात होगी। एक मुलाकात जापान में ग्रुप-सात देशों की बैठक में होगी, जबकि इस महीने के अंत में दोनों नेता ऑस्ट्रेलिया में क्वाड देशों के प्रमुखों की बैठक में हिस्सा लेंगे। यह भी बता दें कि सितंबर, 2023 में राष्ट्रपति बाइडेन जी-20 देशों के प्रमुखों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत भी आएंगे।