आज पांच राज्यों में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, योजनाओं के लाभार्थियों से करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ तेलंगाना और मिजोरम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्री सांसद विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Sat, 16 Dec 2023 06:30 AM (IST)
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।
इन राज्यों में शुरू होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। देश भर से हजारों ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ लाभार्थी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना लक्ष्य
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ देश भर में निकाली जा रही है जिसका उद्देश्य सरकार की प्रमुख योजनाओं में परिपूर्णता हासिल करना है और इसके तहत यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।यह भी पढ़ें- 'लालू जी की सरकार हो और पाकिस्तान न उछले...', RJD सुप्रीमो पर बरसे केंद्रीय मंत्री; Nitish Kumar को भी लपेटा
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav को सता रही PM मोदी की चिंता! संसद सुरक्षा चूक पर Amit Shah से मांग लिया जवाब