Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PM Modi Live News: केरल के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, गुरुवायूर मंदिर में की पूजा-अर्चना; इन परियोजनाओं की देंगे सौगात

PM Modi Kerala Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने बुधवार को त्रिशूर के गुरुवायूर मंदिर में पूजा-अर्चना की। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी आज केरल के विलिंगडन द्वीप में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान चार हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने कोच्चि में एक रोड शो भी किया था।

By Agency Edited By: Mohd Faisal Updated: Wed, 17 Jan 2024 10:33 AM (IST)
Hero Image
PM Modi visit Kerala: केरल के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, गुरुवायूर मंदिर में की पूजा-अर्चना (फोटो एएनआई)

एएनआई, त्रिशूर (केरल)। PM Modi Kerala Visit Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने बुधवार को त्रिशूर के गुरुवायूर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता और नेता सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शिरकत की।

अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी ने सुरेश गोपी की बेटी और दामाद को आशीर्वाद दिया और उन्हें मिठाई भी खिलाई।

PM Modi Kerala Visit Live News:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री रामास्वामी मंदिर में पूजा की और दर्शन किए।

देश को समर्पित करेंगे कई परियोजना

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी आज केरल के विलिंगडन द्वीप में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान चार हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं में एक नया बंदरगाह और कोचीन शिपयार्ड का अंतरराष्ट्रीय जहाज मरम्मत सुविधा केंद्र शामिल है। इसके अलावा पीएम पुतुवाइपीन में इंडियन ऑयल के अत्याधुनिक एलपीजी आयात टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे।

मंगलवार को केरल पहुंचे थे पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी मंगलवार शाम को दो दिवसीय दौरे पर केरल के कोच्चि पहुंचे। यहां उन्होंने महाराजा कॉलेज मैदान से करीब 1.3 किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया।

यह भी पढ़ें- Ram Mandir: पीएम मोदी के दृष्टिकोण और संकल्प सिद्धि की तस्वीर दिखाती अयोध्या, 1990 का वह एक वादा ऐसे साकार हुआ

यह भी पढ़ें- दक्षिण भारत की राजनीति में भी श्रीराम की धमक, पीएम मोदी की आंध्र प्रदेश व केरल की यात्रा से राजनीति का चढ़ा पारा