PM Modi Live News: केरल के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, गुरुवायूर मंदिर में की पूजा-अर्चना; इन परियोजनाओं की देंगे सौगात
PM Modi Kerala Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने बुधवार को त्रिशूर के गुरुवायूर मंदिर में पूजा-अर्चना की। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी आज केरल के विलिंगडन द्वीप में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान चार हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने कोच्चि में एक रोड शो भी किया था।
एएनआई, त्रिशूर (केरल)। PM Modi Kerala Visit Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने बुधवार को त्रिशूर के गुरुवायूर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता और नेता सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शिरकत की।
अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी ने सुरेश गोपी की बेटी और दामाद को आशीर्वाद दिया और उन्हें मिठाई भी खिलाई।
PM Modi Kerala Visit Live News:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री रामास्वामी मंदिर में पूजा की और दर्शन किए।
#WATCH त्रिशूर, केरल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री रामास्वामी मंदिर में पूजा की और दर्शन किए। pic.twitter.com/giN8NwnkOA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 17, 2024
देश को समर्पित करेंगे कई परियोजना
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी आज केरल के विलिंगडन द्वीप में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान चार हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे। इन परियोजनाओं में एक नया बंदरगाह और कोचीन शिपयार्ड का अंतरराष्ट्रीय जहाज मरम्मत सुविधा केंद्र शामिल है। इसके अलावा पीएम पुतुवाइपीन में इंडियन ऑयल के अत्याधुनिक एलपीजी आयात टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे।#WATCH | Prime Minister Narendra Modi performs pooja and darshan at Guruvayur Temple in Guruvayur, Kerala. pic.twitter.com/rm8j7aii9W
— ANI (@ANI) January 17, 2024
मंगलवार को केरल पहुंचे थे पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी मंगलवार शाम को दो दिवसीय दौरे पर केरल के कोच्चि पहुंचे। यहां उन्होंने महाराजा कॉलेज मैदान से करीब 1.3 किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया।
यह भी पढ़ें- Ram Mandir: पीएम मोदी के दृष्टिकोण और संकल्प सिद्धि की तस्वीर दिखाती अयोध्या, 1990 का वह एक वादा ऐसे साकार हुआ यह भी पढ़ें- दक्षिण भारत की राजनीति में भी श्रीराम की धमक, पीएम मोदी की आंध्र प्रदेश व केरल की यात्रा से राजनीति का चढ़ा पारा