PM Modi Dubai Visit LIVE: 'जिस जमीन पर लकीर खींच देंगे, वो दे दूंगा', PM मोदी ने अबू धाबी में मंदिर बनने के पीछे की कहानी बताई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को दो दिवसीय यात्रा के लिए संयुक्त अरब अमीरात पहुंच गए हैं। यूएई पहुंचने पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम मोदी ने आज 'अहलान मोदी' कार्यक्रम में लगभग 65 हजार भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 'भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद' के नारे लगाए। बता दें कि 2014 के बाद से यह पीएम मोदी की यूएई की सातवीं यात्रा है।
PM Modi In Dubai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi in Dubai) आज से 14 फरवरी तक संयुक्त अरब अमीरात की अपनी आधिकारिक यात्रा पर हैं। पीएम मोदी ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बैठक की।
इस अहम बैठक के बाद पीएम मोदी ने लगभग 65 हजार भारतीय प्रवासियों को अबू धाबी में 'अहलान मोदी' कार्यक्रम में संबोधित किया। बता दें कि इस कार्यक्रम में UAE के विभिन्न क्षेत्रों और भारत के विभिन्न राज्यों से लोग एकत्रित हुए। इस बीच अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज आपने अबू धाबी में इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक स्टेडियम में, हर दिल की धड़कन यह भावना गूंजती है- 'भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद।'
बता दें कि इस आयोजन के अगले दिन यानी 14 फरवरी को पीएम मोदी अबू धाबी में बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे।
PM मोदी ने किया लोगों का अभिवादन, देखें Video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में एकत्रित लोगों का अभिवादन किया।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में एकत्रित लोगों का अभिवादन किया।#AhlanModi pic.twitter.com/RDGGC3UV1H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
'मोदी की गारंटी यानी, गारंटी पूरा होने की गारंटी'
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा मुझे हर भारतीय के सामर्थ्य पर इतना ज्यादा भरोसा है कि इसी भरोसे के दम पर मोदी ने एक गारंटी भी दी है। मोदी ने अपने तीसरे टर्म में भारत को तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनाने की गारंटी दी है और मोदी की गारंटी यानी, गारंटी पूरा होने की गारंटी।
2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा आज एक-एक भारतीय का लक्ष्य, 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का है। दुनिया का वो देश जिसकी अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। वो देश हमारा भारत है।हमारा भारत स्मार्ट फोन डेटा कंज्यूम करने में दुनिया में नंबर वन है।
आज UAE भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार: PM मोदी
अबू धाबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारा रिश्ता प्रतिभा, नवाचार और संस्कृति का है। अतीत में हमने हर दिशा में अपने संबंधों को फिर से सक्रिय किया है। दोनों देश साथ-साथ चले हैं, साथ-साथ आगे बढ़े हैं। आज UAE भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है। आज UAE सातवां सबसे बड़ा निवेशक है। ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दोनों देश काफी सहयोग कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज भी हमारे बीच जो एमओयू साइन हुए हैं वे इसी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ा रहे हैं। हम अपनी वित्तीय प्रणाली को एकीकृत कर रहे हैं। टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में भारत और यूएई की साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है। समुदाय और संस्कृति के क्षेत्र में, भारत-यूएई ने जो हासिल किया है वह दुनिया के लिए एक मॉडल है।
BAPS मंदिर का उद्घाटन करने का समय आ गया: PM मोदी
अहलान मोदी कार्यक्रम में PM मोदी ने कहा, 2015 में जब मैंने आप सभी की ओर से शेख मोहम्मद बिन जायद से अबू धाबी में एक मंदिर बनाने का प्रस्ताव दिया, तो उन्होंने तुरंत इसके लिए हां कह दी। उन्होंने यहां तक कह दिया कि जिस जमीन पर लकीर खींच लेंगे, मैं दे दूंगा। अब अबू धाबी में इस भव्य-दिव्य मंदिर के लोकार्पण का समय आ गया है।
'द ऑर्डर ऑफ जायद सम्मान सिर्फ मेरा नहीं बल्कि, करोड़ों भारतीयों का है' PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि यूएई ने मुझे अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार - द ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया है। यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं बल्कि, करोड़ों भारतीयों का है।
पीएम मोदी को क्यों याद आई वर्ष 2015 की याद?
अबू धाबी में अहलान मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, मुझे 2015 में अपनी पहली (यूएई) यात्रा याद है जब मुझे केंद्र में आए कुछ ही समय हुआ था। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा थी। तीन दशकों के बाद प्रधानमंत्री यूएई गए।
कूटनीति की दुनिया मेरे लिए नई थी। उस समय हवाई अड्डे पर तत्कालीन युवराज और आज के राष्ट्रपति ने अपने पांच भाइयों के साथ मेरा स्वागत किया था। वह गर्मजोशी, उनकी आंखों में चमक - मैं यह कभी नहीं भूल सकता। वह स्वागत अकेले मेरे लिए नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए था।
'मैं अपने परिवार वालों से मिलने UAE आया हूं': PM मोदी
अबू धाबी में अहलान मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, मैं अपने परिवार वालों से मिलने आया हूं। जहां आपका जन्म हुआ, उस मिट्टी की खुशबू लेकर आया हूं और 140 करोड़ लोगों का संदेश लेकर आया हूं। संदेश यह है कि भारत को आप पर गर्व है।
'भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद', UAE में पीएम मोदी का संबोधन
अहलान मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारतीयों को संबोधित किया और कहा आज आपने अबू धाबी में इतिहास रच दिया है। संयुक्त अरब अमीरात के विभिन्न क्षेत्रों और भारत के विभिन्न राज्यों से लोग यहां एकत्र हुए हैं। फिर भी, सबके दिल जुड़े हुए हैं। इस ऐतिहासिक स्टेडियम में, हर दिल की धड़कन यह भावना गूंजती है- भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद।
जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे PM Modi
पीएम मोदी अहलान मोदी कार्यक्रम के लिए यूएई के अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में पीएम यहां प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे।
#WATCH | PM Narendra Modi arrives at the Zayed Sports Stadium in Abu Dhabi, UAE for the 'Ahlan Modi' event.
— ANI (@ANI) February 13, 2024
PM will address the Indian diaspora here, shortly. pic.twitter.com/tASLXlNnNi
कुछ ही देर में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे PM मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी जल्द ही अबू धाबी में जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे। भारतीय प्रवासियों से भरा पूरा स्टेडियम।
#AhlanModi event: PM Narendra Modi to shortly address the Indian diaspora at Zayed Sports Stadium in Abu Dhabi, UAE pic.twitter.com/2YAqu4laEX
— ANI (@ANI) February 13, 2024
PM मोदी को तोहफे में रामचरितमानस देंगी यह भारतीय महिला
अबू धाबी में अहलान मोदी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में मौजूद भारतीय प्रवासी की एक सदस्य ने ANI से कहा मैं पीएम मोदी से मिलने दुबई से यहां आई हूं। हम बहुत खुश हैं। हम रामचरितमानस लाए हैं, अगर मौका मिला तो हम इसे पीएम मोदी को उपहार में देंगे। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पीएम मोदी के बिना संभव नहीं होता, इसलिए हम उन्हें इसके लिए धन्यवाद देते हैं।
#WATCH | 'Ahlan Modi' event in Abu Dhabi: "I have come here from Dubai to meet PM Modi. We are very happy. We have brought Ramcharitmanas, if we get a chance we will gift it to PM Modi...The construction of Ram temple in Ayodhya would not have been possible without PM Modi, so we… pic.twitter.com/H0NTARlkgC
— ANI (@ANI) February 13, 2024
UAE: हिंदु से लेकर दाऊदी बोहरा समुदाय का दिखा जमावड़ा
अहलान मोदी कार्यक्रम पर, दाऊदी बोहरा समुदाय का भी जमावड़ा देखने को मिला। इस समुदाय के एक सदस्य मारिया ने ANI से बात की और कहा दुनिया भर में दाऊदी बोहरा अपनी देशभक्ति के लिए जाने जाते हैं और हम यहां मोदी के लिए हैं। हमें बहुत खुशी है कि वह हमारी जगह अबू धाबी में है।
#WATCH | Abu Dhabi, UAE: On 'Ahlan Modi' event, Maria, a member of the Dawoodi Bohra community, says, "...Dawoodi Bohras across the world are known for their patriotism. And we are here for Mr Modi. We are very, very happy that he is in our place – Abu Dhabi..." pic.twitter.com/WPhS27vHXF
— ANI (@ANI) February 13, 2024
IIT दिल्ली-अबू धाबी कैंपस के छात्रों से पीएम मोदी ने की बात
पीएम मोदी ने आईआईटी दिल्ली-अबू धाबी कैंपस के छात्रों के पहले बैच के साथ बातचीत की। विदेश मंत्रालय के हवाले से पीएम मोदी ने कहा कि यह न केवल भारत और यूएई के बीच द्विपक्षीय सहयोग में एक नया अध्याय शुरू हुआ है, बल्कि दोनों देशों के युवाओं को एक साथ लाएगा।
PM Narendra Modi interacted with the first batch of students from the IIT Delhi–Abu Dhabi Campus. He said that this not only begins a new chapter in bilateral collaboration between India and the UAE, but also brings the youth from the two countries together: MEA pic.twitter.com/o0k7vqBA61
— ANI (@ANI) February 13, 2024
UAE: जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में एकत्रित हुए लोग
पीएम मोदी के अहलान मोदी कार्यक्रम के लिए अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में लोग पहुंचे।बता दें कि कुछ ही देर में पीएम यहां प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे।
#WATCH | People arrive at Zayed Sports Stadium in Abu Dhabi for PM Narendra Modi's 'Ahlan Modi' event.
— ANI (@ANI) February 13, 2024
PM will address the Indian diaspora here, shortly. pic.twitter.com/Onc5Q7TmFG
Video: बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने किया पीएम मोदी का स्वागत
UAE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी के एक होटल में एकत्र हुए भारतीय प्रवासियों का स्वागत किया।
#WATCH संयुक्त अरब अमीरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अबू धाबी के एक होटल में पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने 'मोदी-मोदी, मोदी है तो मुमकिन है और भारत माता की जय' के नारे लगाए। pic.twitter.com/uImrCgREAX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
अबू धाबी के होटल में पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय प्रवासियों का दिखा जलवा
संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में एक होटल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने मोदी-मोदी, मोदी है तो मुमकिन है और भारत माता की जय के नारे लगाए।
#WATCH | UAE: Prime Minister Narendra Modi greets members of the Indian Diaspora gathered at a hotel in Abu Dhabi. pic.twitter.com/erHELwN6SJ
— ANI (@ANI) February 13, 2024
'अहलान मोदी' कार्यक्रम में ब्रिटेन की सांसद प्रीति पटेल भी मौजूद
अहलान मोदी कार्यक्रम पर ब्रिटेन की सांसद प्रीति पटेल ने कहा मैं यहां अबू धाबी में पीएम मोदी के लिए इस महान उत्सव में शामिल हुई हूं। यह एक अद्भुत अवसर है, अबू धाबी में हमारी संस्कृति का उत्सव है। आज यहां आकर, मैं अपने दोस्तों और यूके में हमारे प्रवासी समुदाय के साथ साझा करूंगी।
#WATCH | On 'Ahlan Modi' event, Member of Parliament UK, Priti Patel says, "...I am here at this great celebration for PM Modi, here in Abu Dhabi. This is a wonderful opportunity, a celebration of our culture here in Abu Dhabi. By being here today, I am able to share some of this… pic.twitter.com/S0IL6Sr5rI
— ANI (@ANI) February 13, 2024
अबू धाबी में लगे 'भारत माता की जय' के नारे
अबू धाबी में भारत माता की जय, अहलान मोदी के नारे गूंज रहे हैं। पीएम मोदी के संबोधन का प्रवासी भारतीय बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ANI से बात करते हुए अबू धाबी में भारतीय प्रवासियों की सदस्य प्रियंका बिड़ला ने कहा हम पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के प्रयासों से हम संयुक्त अरब अमीरात में ऐसा दिन संभव होते देख पाएंगे।
#WATCH | Priyanka Birla, a member of the Indian diaspora in Abu Dhabi says, "We are eagerly waiting for PM Modi. We all are going to be a part of history-making here by taking part in the inauguration of the temple. It is due to the PM's efforts that we are going see such a day… pic.twitter.com/VGX48UKsNU
— ANI (@ANI) February 13, 2024
BAPS मंदिर को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?
यूएई के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, यहां बीएपीएस (बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था) मंदिर का निर्माण आपके सहयोग के बिना संभव नहीं होता।
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन का इंतजार कर रहे भारतीय प्रवासी
अपनी UAE की यात्रा के दौरान जिस होटल में प्रधानमंत्री मोदी ठहरे है, उसके बाहर भारतीय प्रवासी पीएम मोदी के आगमन का इंतजार कर रहे हैं। देखें वीडियो:
#WATCH अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात: भारतीय प्रवासी सदस्य उस होटल में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन का इंतजार कर रहे हैं जहां पीएम अपनी यात्रा के दौरान ठहरेंगे। pic.twitter.com/tdfGLzzKdt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
अबू धाबी में UPI RuPay कार्ड सेवा की हुई शुरुआत
पीएम मोदी और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने अबू धाबी में UPI RuPay कार्ड सेवा की शुरुआत की।
#WATCH | PM Modi and UAE President Sheikh Mohammed Bin Zayed Al Nahyan introduce UPI RuPay card service in Abu Dhabi. pic.twitter.com/uvIY0o1kIy
— ANI (@ANI) February 13, 2024
पीएम मोदी ने UAE के राष्ट्रपति को बताया अपना भाई
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, अबू धाबी हवाई अड्डे पर मेरी अगवानी के लिए समय निकालने के लिए मैं अपने भाई, महामहिम मोहम्मद बिनजायद का बहुत आभारी हूं। मैं एक सार्थक यात्रा की आशा करता हूं जो भारत और यूएई के बीच दोस्ती को मजबूत करेगी।
Immensely grateful to my brother, HH @MohamedBinZayed, for taking the time to receive me at Abu Dhabi airport.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 13, 2024
I look forward to a productive visit which will further strength the friendship between India and UAE. 🇮🇳 🇦🇪 pic.twitter.com/OWQivfszI2
भारत-दुबई के बीच समझौता ज्ञापन का हुआ आदान-प्रदान
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भारत और UAE के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) का आदान-प्रदान किया गया।
VIDEO: पीएम मोदी को मिला गार्ड ऑफ ऑनर
अबू धाबी पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सशस्त्र बलों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान उन्हें यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से गले लगाते हुए भी देखा गया।
#WATCH | Abu Dhabi, UAE: Prime Minister Narendra Modi and President of UAE Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan, share a hug. PM Modi was also accorded Guard of Honour upon his arrival. pic.twitter.com/MSLhuTEv8d
— ANI (@ANI) February 13, 2024
UAE पहुंचे पीएम मोदी, शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिले गले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे हैं। यह खाड़ी देश की उनकी सातवीं यात्रा है। वह संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए चर्चा करेंगे।