PM Modi US Visit: एलन मस्क समेत इन 24 दिग्गजों से मिलेंगे PM Modi, जानें कौन-किस क्षेत्र में हैं महारथी
PM Modi US Visit पीएम मोदी अपने अमेरिका दौरे पर एलन मस्क ग्रैमी अवार्ड विजेता फागू समेत 24 दिग्गजों से मुलाकात करेंगे। अपनी मुलाकात के बाद पीएम मोदी इन सभी दिग्गजों को भारत में आमंत्रित भी कर सकते हैं। सभी दिग्गजों को अपने-अपने क्षेत्र में खास उपलब्धियां हासिल है।
By Shalini KumariEdited By: Shalini KumariUpdated: Tue, 20 Jun 2023 03:28 PM (IST)
नई दिल्ली, शालिनी कुमारी। PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून से 23 जून तक अमेरिका दौरे पर हैं। पीएम मोदी के इस दौरे को दोनों देशों के बीच के द्विपक्षीय रिश्ते के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। गौरतलब है कि पीएम मोदी के चार दिवसीय दौरे में दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते होंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी लगभग 24 लोगों से मुलाकात करेंगे।
इन 24 दिग्गजों से मिलेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान टेस्ला के सह-संस्थापक एलन मस्क, एस्ट्रोफिजिसिस्ट नील डेग्रसे टायसन, ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय-अमेरिकी गायक फालू (फाल्गुनी शाह), पॉल रोमर, नसीम निकोलस तालेब, रे डालियो, जेफ स्मिथ, माइकल फ्रोमैन डेनियल रसेल, एलब्रिज कोल्बी, डॉ. पीटर आग्रे, डॉ, स्टीफन क्लास्को और चंद्रिका टंडन से मुलाकात करेंगे। अपने अमेरिका दौरे में पीएम मोदी इन हस्तियों से बातचीत करके दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग मजबूत करने को लेकर भी चर्चा करेंगे।
अपने क्षेत्र में खास है सबकी उपलब्धियां
यह सभी अपने-अपने क्षेत्र के महान दिग्गज है। इसमें नोबेल पुरस्कार विजेता, अर्थशास्त्री, कलाकार, वैज्ञानिक, विद्वान, उद्यमी, शिक्षाविद, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ आदि शामिल हैं। माना जा रहा है कि मुलाकात के बाद पीएम मोदी इन सभी दिग्गजों को भारत आमंत्रित भी कर सकते हैं। इस खबर में हम आपको इन दिग्गजों के बारे में बताएंगे कि आखिर कौन व्यक्ति किस क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर चुके हैं और यह किस तरह से भारत के लिए अहम हैं।पीएम मोदी और एलन मस्क की मुलाकात बेहद अहम
अपने अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी टेस्ला के सीईओ और ट्विटर के मालिक एलन मस्क से मुलाकात करेंगे। इससे पहले साल 2015 में दोनों की मुलाकात हुई थी। पीएम नरेंद्र मोदी और टेस्ला के मालिक की ये मुलाकात काफी अहम है, क्योंकि एलन मस्क टेस्ला की भारत में टेस्ला फैक्ट्री लगाना चाहते हैं, लेकिन किन्हीं कारणों से ऐसा होने में परेशानी आ रही है। टेस्ला का इंपोर्ट टैक्स कम करने के अनुरोध को भारत ने इनकार कर दिया था। पीएम मोदी ने साल 2015 में अमेरिका के टेस्ला फैक्ट्री का दौरा भी किया था।कौन हैं नील डेग्रसे टायसन?
नील डेग्रसे टायसन एक अमेरिकी खगोल वैज्ञानिक, लेखक और विज्ञान संचारक हैं। खगोल विज्ञान के प्रति उनका आकर्षण बचपन में शुरू हो गया था। 9 साल की उम्र में उन्हें अमेरिकन म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री के पुराने हेडन प्लैनेटेरियम में सितारों के बारे में करीब से बताया गया, जिसके 29 साल बाद, 1996 में वह तारामंडल के सबसे कम उम्र के निदेशक बने। नील डेग्रसे टायसन 'द प्लूटो फाइल्स (2009)' जैसी किताबों के साथ विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए सबसे प्रसिद्ध हैं।