पीएम मोदी सोमवार को G-20 Summit में होंगे शामिल, कई नेताओं के साथ करेंगे वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को इंडोनेशिया के बाली का दौरा करेंगे। इस दौरान वह बाली में आयोजित होने वाली 17वीं G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि बाली शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 में शामिल अन्य नेताओं के साथ वर्ता करेंगे।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sun, 13 Nov 2022 03:23 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को इंडोनेशिया के बाली का दौरा करेंगे। इस दौरान वह बाली में आयोजित होने वाली 17वीं G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। विदेश सचिव विनय क्वात्रा (Vinay Kwatra) ने बताया कि बाली शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 में शामिल अन्य नेताओं के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, पर्यावरण, कृषि, स्वास्थ्य और डिजिटल परिवर्तन सहित समकालीन प्रासंगिकता के प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श भी करेंगे।
PM Modi will be attending the 17th G-20 Summit in Bali, Indonesia from tomorrow. India will hold presidency of G20 for one year starting from 1st December: Foreign Secretary Vinay Kwatra pic.twitter.com/RIYkHTmZKl
— ANI (@ANI) November 13, 2022
कई नेताओं के साथ करेंगे बैठक
विदेश सचिव ने बताया कि पीएम मोदी बाली शिखर सम्मेलन में तीन कार्य सत्र में शामिल होंगे। शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी G-20 के नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत के G-20 अध्यक्षता के दौरान भारत, इंडोनेशिया और ब्राजील एक तिकड़ी होंगे। G20 में यह पहली बार है कि इस तिकड़ी में विकासशील देश और उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं शामिल होंगी।
भारतीय समुदाय के सदस्यों को करेंगे संबोधित
विदेश सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री इंडोनेशिया की अपनी यात्रा के दौरान 15 नवंबर को भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करेंगे और उनसे बातचीत भी करेंगे।