Move to Jagran APP

G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे PM Modi, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भारत को सौंपेंगे बैठक की अध्यक्षता का कमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया दौरे पर जाएंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा पीएम मोदी 17वें G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए 14 से 16 नवंबर तक इंडोनेशिया के बाली का दौरा करेंगे।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Thu, 10 Nov 2022 09:00 PM (IST)
Hero Image
PM Modi 17वें G-20 शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल। फाइल फोटो ।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 नवंबर से 16 नवंबर, 2022 तक इंडोनेशिया की यात्रा पर होंगे जहां वह 17वें जी-20 देशों की शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे। जी-20 की बाली में होने वाली यह शिखर बैठक काफी गहमा-गहमी वाली होने की संभावना है। यूक्रेन संकट के बाद इस बैठक के तीन आयाम तय किये गये हैं। खाद्य व ऊर्जा संकट, स्वास्थ्य क्षेत्र और डिजिटल ट्रांसफारमेशन। अमेरिका व पश्चिमी देशों की तरफ से यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस को घेरने की पूरी कोशिश होगी।

राष्ट्रपति बाडइन, ऋषि सुनक के अलावा कई नेता करेंगे बाली का दौरा 

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को ऐलान किया है कि वह इस बैठक में हिस्सा नही लेंगे बल्कि उनके विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव जाएंगे। दूसरी तरफ, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाडइन, ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर ओल्फ शोल्ज समेत अन्य वैश्विक नेता बाली पहुंचने की पुष्टि कर चुके हैं।

भारत करेगा अध्यक्षता ग्रहण

भारत एक दिसंबर को मौजूदा अध्यक्ष इंडोनेशिया से इस शक्तिशाली समूह की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। G20 ग्रुप विश्व की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर सरकारी मंच है। इस समूह में भारत, इंडोनेशिया, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, अमेरिका और यूरोपीय संघ (EU) शामिल हैं।

रूस को जिम्मेदार ठहराने की होगी कोशिश 

अमेरिका व इसके सहयोगी देशों की तरफ से मौजूदा ऊर्जा व खाद्य संकट के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराने की पूरी कोशिश होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि पीएम मोदी को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो की तरफ से औपचारिक तौर पर जी-20 बैठक की अध्यक्षता सौंपी जाएगी। इसके लिए आगामी बैठक के समापन समारोह में एक आयोजन होगा।

भारतीयों के लिए गौरव की बात 

पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठकों के बारे में उन्होंने कहा कि इस बारे में बातचीत हो रही है, किस नेता के साथ बैठक होगी यह नहीं कहा जा सकता। सनद रहे कि पीएम मोदी ने दो दिन पहले ही भारत की अध्यक्षता में होने वाली जी-20 बैठक का लोगो जारी किया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा था कि यह अवसर सभी भारतीयों के लिए एक गौरव की बात है।

पीएम मोदी सहित विश्व के कई नेता होंगे शामिल

G-20 शिखर सम्मेलन 15 और 16 नवंबर को इंडोनेशिया के बाली में आयोजित होगा। इस सम्मेलन में पीएम मोदी सहित दुनिया के शीर्ष नेता शामिल होंगे। मालूम हो कि G-20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का मंच है, जो विश्व के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 85 प्रतिशत, ग्लोबल ट्रेड का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व की करीब दो तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है। भारत इंडोनेशिया और इटली के साथ वर्तमान में इस समूह का G20 Troika का हिस्सा है। 

यह भी पढ़ें- G20 Logo: बिना बात का बतंगड़, कांग्रेस को भारतीय सभ्यता और संस्कृति के प्रतीक भी स्वीकार्य नहीं

यह भी पढ़ें- G-20 2023 के लिए कमल के फूल को लोगो का मुख्य आधार बनाए जाने पर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने