दिवाली से पहले पीएम मोदी युवाओं को देंगे तोहफा, कल 75000 नियुक्तियों से शुरू होगा रोजगार मेला
दिवाली से पहले पीएम मोदी देश के युवाओं को राजगार का तोहफा देने जा रहे हैं। पीएम कल सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 75000 लोगों को नियुक्ति पत्र सौपेंगे। पीएम 10 लाख लोगों के भर्ती अभियान रोजगार मेले का शुभारंभ करेंगे।
By Mahen KhannaEdited By: Updated: Fri, 21 Oct 2022 09:41 AM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली से पहले देश के युवाओं को एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। पीएम कल यानी 22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 10 लाख लोगों के भर्ती अभियान 'रोजगार मेले' का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर पीएम 75000 लोगों को कल नियुक्ति पत्र सौपेंगे। इन नवनियुक्त युवाओं को पीएम संबोधित भी करेंगे। बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों आदि में यह नियुक्तियां हो रही है।
अलगे साल तक 10 लाख नौकरी देने का वादा
इस कार्यक्रम में कई मंत्री भी हिस्सा लेंगे। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उड़ीसा से, अनुराग ठाकुर चंडीगढ से, पीयूष गोयल महाराष्ट्र से और मनसुख मांडविया गुजरात से जुड़ेगे। इसके अलावा कई और मंत्री भी अलग-अलग शहरों से जुड़ेंगे। सभी सांसद भी अपने संसदीय क्षेत्र से इस कार्यक्रम में जुड़ेगें। बता दें कि पीएम ने इस अभियान के तहत दिसंबर 2023 तक 10 लाख नौकरी देने का ऐलान किया था।
इन मंत्रालयों में होगी भर्ती
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी कल जिन चयनित 75 हजार पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देंगे वह अलग-अलग मंत्रालय और विभागों में कार्यरत होंगे। इनमें रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, श्रम व रोजगार मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ), कस्टम, बैंकिंग आदि में रोजगार शामिल होगा।
इस लेवल की होगी भर्ती
पीएम मोदी जिन चयनित कर्मियों को कल नियुक्ति पत्र देंगे वो केंद्र सरकार के 38 मंत्रालयों या विभागों में नियुक्त होंगे। यह कर्मचारी ग्रुप-ए, ग्रुप-बी (राजपत्रित), ग्रुप-बी (अराजपत्रित) और ग्रुप-सी में भर्ती होंगे। जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं, उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कान्स्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक, एमटीएस और अन्य शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- PM Modi Kedarnath Visit : 'बाबा केदार ने फिर मोदी को बुलाया है', तस्वीरों में दून से केदारनाथ तक पीएम का दौराPM Modi Uttarakhand Visit : 80-90 के दशक में की थी साधना, प्रधानमंत्री बनने के आज छठी बार पहुंच रहे केदारनाथ