Move to Jagran APP

PM Modi: पीएम मोदी का गुजरात दौरा आज, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30-31 अक्टूबर को अपने गृह राज्य गुजरात का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि पीएम मोदी 30 अक्टूबर को केवडिया में 280 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न बुनियादी ढांचा और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम करीब छह बजे प्रधानमंत्री 99वें कामन फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करेंगे।

By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 30 Oct 2024 07:11 AM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी का गुजरात दौरा आज, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30-31 अक्टूबर को अपने गृह राज्य गुजरात का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि पीएम मोदी 30 अक्टूबर को केवडिया में 280 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न बुनियादी ढांचा और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम करीब छह बजे प्रधानमंत्री 99वें कामन फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करेंगे।

एकता दिवस की शपथ कार्यक्रम में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय एकता दिवस की पूर्व-संध्या पर आरंभ 6.0 में 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करेंगे। इस वर्ष के कार्यक्रम का विषय आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए रोडमैप है। 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स- आरंभ 6.0 में भारत की 16 सिविल सेवाओं और भूटान की तीन सिविल सेवाओं के 653 प्रशिक्षु अधिकारी शामिल हैं।पीएम मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में शामिल होंगे और वह पुलिसकर्मियों को एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे और एकता दिवस परेड के साक्षी बनेंगे।

सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे

प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, उनका उद्देश्य पर्यटक अनुभव को बढ़ाना, पहुंच में सुधार करना और क्षेत्र में स्थिरता पहल का समर्थन करना है। 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे और सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

एकता दिवस परेड में 9 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश की पुलिस, 4 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, एनसीसी और एक मार्चिंग बैंड की 16 मार्चिंग टुकड़ियां शामिल होंगी। विशेष आकर्षणों में एनएसजी की हेल ​​मार्च टुकड़ी, बीएसएफ और सीआरपीएफ के महिला और पुरुष बाइकर द्वारा साहसी प्रदर्शन, बीएसएफ द्वारा भारतीय मार्शल आर्ट के संयोजन पर एक शो, स्कूली बच्चों द्वारा पाइप बैंड शो, भारतीय वायु सेना द्वारा सूर्य किरण फ्लाईपास्ट आदि शामिल हैं।

पीएम मोदी ने किया था गुजरात दौरा

इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने गुजरात यात्रा के दौरान अमरेली में 4,900 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया था। साथ ही टाटा के एयरक्राफ्ट कांप्लेक्स का उद्घाटन किया था। इसके तहत प्रधानमंत्री कार्यालय बयान में कहा था कि समझौते के तहत 40 विमान वडोदरा संयंत्र में बनाए जाएंगे, जबकि विमानन क्षेत्र की कंपनी एयरबस 16 विमान आपूर्ति करेगी। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स भारत में इन 40 विमानों को बनाएगी।

यहां पीएम मोदी ने रतन टाटा को किया था याद

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में रतन टाटा को याद किया। उन्होंने कहा, "हाल ही में हमने देश के महान सपूत रतन टाटा जी को खो दिया। अगर आज वो हमारे बीच होते तो उन्हें खुशी होती, लेकिन उनकी आत्मा जहां भी होगी, वो खुश होगी। ये C-295 विमान फैक्ट्री नए भारत की नई कार्य संस्कृति को दर्शाती है।"