Move to Jagran APP

PMJAY MA Yojana: पीएम मोदी गुजरात में कल लोगों को बांटेंगे आयुष्मान कार्ड, शाम 4 बजे होगी कार्यक्रम की शुरुआत

पीएम मोदी गुजरात में 17 अक्टूबर की शाम 4 बजे पीएमजेएवाई-एमए योजना आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। पीएमओ आफिस की तरफ से यह जानकारी दी गई है।

By Achyut KumarEdited By: Published: Sun, 16 Oct 2022 03:00 PM (IST)Updated: Sun, 16 Oct 2022 03:00 PM (IST)
पीएम मोदी गुजरात में PMJAY-MA योजना आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत करेंगे (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को शाम 4 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात में पीएमजेएवाई-एमए योजना आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से यह जानकारी दी गई।

क्या है आयुष्मान भारत योजना?

आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब लोगों को फ्री इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार हर लाभार्थी को एक आयुष्मान कार्ड जारी करती हैं। इस कार्ड की सहायता से लोग सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना 5 लाख रुपये तक का फ्री में इलाज करवा सकते हैं।

75 जिलों में बैकिंग यूनिट्स का शुभारंभ

इससे पहले, पीएम मोदी ने रविवार को 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा, आज देश डिजिटल इंडिया के सामर्थ्य का फिर एक बार साक्षी बन रहा है। आज 75 डिजिटल बैंकिग यूनिट्स देश के 75 जिलों में धरातल पर उतर रही है।'

'मिनिमम डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर से मिलेंगी मैक्सिमम दवाएं'

उन्होंने कहा, 'भारत के सामान्य मानवी के जीवन को आसान बनाने का जो अभियान देश में चल रहा है, डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स उस दिशा में एक और बड़ा कदम है। ये ऐसी विशेष बैंकिंग व्यवस्था है, जो मिनिमम डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर से मैक्सिमम सेवाएं देने का काम करेगी।'

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने फिर उठाया न्याय में देरी का प्रश्न, प्रक्रिया में व्यापक बदलाव की मांग

'सरकार ने दो चीजों पर एक साथ काम किया'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'भाजपा सरकार ने दो चीजों पर एक साथ काम किया है। पहला, बैंकिग व्यवस्था को सुधारना, मजबूत करना और पारदर्शिता लाना, दूसरा वित्तीय समावेशन करना।' उन्होंने कहा, 'हमने बैंकिग सेवाओं को दूर-सुदूर में, घर-घर तक पहुंचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। आज भारत के 99% से ज्यादा गांवों में पांच किमी के अंदर कोई न कोई बैंक ब्रांच, बैकिंग आउटलेट या बैंकिंग मित्र मौजूद है।'

'हम जीवन स्तर को बदलने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं'

पीएम मोदी ने कहा, 'आज देश में हर एक लाख वयस्क आबादी पर जितनी बैंक शाखाएं मौजूद हैं, वो जर्मनी, चीन और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों से भी ज्यादा है। हम सामान्य मानवी के जीवन स्तर को बदलने का संकल्प लेकर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।'

'बैंक खाते की ताकत आज पूरा देश देख रहा है'

प्रधानमंत्री ने कहा कि 'जब हमने जन-धन अकाउंट की मुहिम शुरू की तब आवाजें उठीं कि गरीब बैंक खाते का क्या करेगा। यहां तक की इस फील्ड के कई एक्सपर्ट भी नहीं समझ पा रहे थे, इस अभियान का महत्व क्या है। लेकिन बैंक खाते की ताकत क्या होती है,ये आज पूरा देश देख रहा है। यूपीआई अपने तरह की दुनिया की पहली टेक्नोलॉजी है, लेकिन भारत में आप इसे शहर से लेकर गांव तक शोरूम हो या सब्जी का ठेला हर जगह यूपीआई देख सकते हैं।'

ये भी पढ़ें: PM Modi ने 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स का किया शुभारंभ, वित्तीय साक्षरता को मिलेगा बढ़ावा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.