Move to Jagran APP

PM Modi UAE Visit: UAE और कतर के दो-दिवसीय दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी, दुबई में पहले हिंदू मंदिर का करेंगे उद्घाटन

PM Modi UAE- Qatar Visit प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय यात्रा के तहत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना हो चुके हैं। यूएई के अलावा 14 और 15 फरवरी तक कतर की यात्रा पर भी रहेंगे। इस दौरान पीएम यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे और अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Tue, 13 Feb 2024 11:47 AM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी (फोटो- ANI)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। PM Modi UAE and Qatar Visit: प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय यात्रा के तहत संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाएंगे। यूएई के अलावा 14 और 15 फरवरी तक कतर की यात्रा पर भी रहेंगे। इस दौरान पीएम यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे और अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी यात्रा पर रवाना होने से पहले सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी कि वो दो दिनों के यात्रा पर रवाना होने वाले हैं। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया कि मैं 13-14 फरवरी तक आधिकारिक यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात और 14-15 फरवरी तक कतर की यात्रा कर रहा हूं। 2014 के बाद से यह यूएई की मेरी सातवीं और कतर की दूसरी यात्रा होगी।

UAE के राष्ट्रपति से मिलने को लेकर उत्सुक हैं पीएम मोदी 

पीएम मोदी यात्रा पर रवाना होने से पहले एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलने को लेकर उत्सुकता जताई। उन्होंने कहा, "मैं अबू धाबी में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलने और हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर व्यापक चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे हाल ही में गुजरात में महामहिम की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला, जहां वह वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 में मुख्य अतिथि थे।" 

यह भी पढ़ें- काम की खबर: सरकारी दफ्तर के चक्कर काट-काटकर हो गए हैं परेशान, रिश्वत मांग रहा अधिकारी? इस नंबर पर करें शिकायत तुरंत होगा एक्शन